Yodha X Review : फिर छाया सिद्धार्थ मल्होत्रा का देशभक्ति अवतार, दर्शक बोलें- परफेक्ट है फिल्म - Yodha X Review
Yodha X Reaction : सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिश पटानी स्टारर फिल्म योद्धा आज सिल्वर स्क्रीन पर पहुंच चुकी है. फिल्म दर्शकों को कैसी लग रही है आइए जानते हैं.
मुंबई :बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपनी फिल्म 'योद्धा' से हाजिर हैं. फिल्म आज 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म 'योद्धा' वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है. योद्धा एक वॉर एक्शन ड्रामा फिल्म हैं, जिसमें सिद्धार्थ एक बार फिर इंडियन एजेंट के किरदार में दिख रहे हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शकों को सिद्धार्थ एक्शन अवतार कैसा लग रहा है आइए जानते हैं.
'सिद्धार्थ मल्होत्रा ऑसम हैं'
योद्धा पर एक फैन ने अपना रीव्यू देत हुए लिखा है, 'फर्स्ट हाफ अमेजिंग, सिद्धार्थ मल्होत्रा ऑसम हैं, नैरो स्पेस एक्शन सीन बहुत अच्छे.'
योद्धा इंस्पायर करती है
एक और दर्शक ने लिखा है, योद्धा बहुत इंस्पायर करती है, परफेक्ट फिल्म मेकिंग, हर पहलू से फिल्म हिट है, फिल्मिंग, कैमरा वर्क और म्यूजिक व एक्टिंग सब जबरदस्त है, सभी का अपना शानदार प्रेजंटेशन है, दिल्ली के सिद्धार्थ ने अपनी अबतक सबसे बेस्ट फिल्म दी है'.
सिद्धार्थ की परफॉर्मेंस टैरेफिक
एक अन्य दर्शक ने लिखा है, इंटरवल ब्लॉक, सस्पेंस सीन, क्लाइमैक्स, ट्विस्ट और टर्न सच में ये सब आपके दिमाग को हिला देंगे, सिद्धार्थ की परफॉर्मेंस टैरेफिक है, स्टोरीलाइन भी अच्छी है, निर्देशन ब्रिलियंट है, दिशा और राशि की एक्टिंग शानदार है.
बता दें, करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन में बनी फिल्म योद्धा को सागरे आंब्रे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है. कई बार रिलीज डेट टलने के बाद आखिरकार फिल्म आज रिलीज हो ही गई.