WATCH: बिजनेस छोड़ इकोनॉमी क्लास में 'योद्धा' सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया सफर, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो - Sidharth Malhotra Economy Class
Sidharth Malhotra Economy Class: सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर इकोनॉमी क्लास में सफर करते दिख रहे हैं. देखें वायरल वीडियो...
मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'योद्धा' के प्रमोशन में व्यस्त है. फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें अलग-अलग राज्यों का सफर करना पड़ रहा है. हाल ही में एक्टर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे इकोनॉमी क्लास में सफर करते दिख रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक पैपराजी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के हवाई यात्रा का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में सिद्धार्थ को टीम के साथ मास्क लगाकर अपनी सीट की ओर जाते हुए देखा जा सकता है है. हैरात की बात ये है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के एक्टर ने सफर के लिए बिजनेस क्लास को नहीं, बल्कि इकोनॉमी क्लास को चुना. इस दौरान किसी यात्री ने उन्हें मास्क में भी पहचान लिया और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना भी है. वहीं, एक्शन फिल्म में दिशा पटानी अपने ग्लैमरस का तड़का लगाती नजर आएंगी. सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा की निर्देशित और हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान की निर्मित, यह फिल्म एक हाई-स्टेक हाईजैक सिनेरियो पर केंद्रित है. यह 15 मार्च 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्क फ्रंट 'योद्धा' के बाद सिद्धार्थ मैडॉक प्रोडक्शन स्पाइडर के साथ कोलैबोरेट करेंगे, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अहम भूमिका में होगी. इसके बाद जंगली पिक्चर्स के लिए मेघना गुलजार के साथ वास्तविक जीवन की कहानी होगी. खबर है कि वे सिद्धार्थ आनंद के साथ भी काम कर सकते हैं. अनटाइटल फिल्म के लिए दोनों के बीच बातचीत जारी है.