हैदराबाद: 'टॉक्सिक' सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, इस हाई वोल्टेज फिल्म में 'केजीएफ चैप्टर 2' स्टार यश फिर से सिनेमाघरो में धूम मचाने को तैयार है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसके चलते फिल्म के बीच में काफी समस्याएं आई हैं . कुछ दिन पहले आरोप लगे थे कि बेंगलुरु की फॉरेस्ट में एक शूटिंग सेट के निर्माण के लिए काफी सारे पेड़ काट दिए गए हैं. इसके बाद 'टॉक्सिक' की शूटिंग फिलहाल कैसी चल रही है? क्या यह सच है कि वन भूमि पर भव्य सेट लगाने के लिए पेड़ों की हत्या की गई थी? फिल्म बनाने वाली कंपनी 'केवीएन' के मार्केटिंग हेड सुप्रीत ने ईटीवी भारत से इस बारे में जानकारी शेयर की.
500 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म
सुप्रीत के मुताबिक मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक' का निर्माण केवीएन और यश के मास्टरमाइंड प्रोडक्शन हाउस द्वारा 500 करोड़ रुपये के बजट पर किया जा रहा है. सुप्रीत ने कहा कि फिल्म का निर्माण पूरे भारत में नहीं बल्कि दुनिया भर में किया जा रहा है. इसी वजह से हॉलीवुड समेत सभी भाषाओं के सितारे इस फिल्म में काम कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.
यश की फिल्म टॉक्सिक का सेट (ETV Bharat)
हजारों कर्मचारी कर रहे काम
सुप्रीत ने बताया, 'बेंगलुरु में एचएमटी की जमीन पर वन भूमि के रूप में चर्चा में हैं, यह सब झूठ है. यह हमारी अपनी जगह है. यह सरकारी या वन भूमि नहीं है. हमारी 20 एकड़ जमीन में से 2 एकड़ जमीन पर सेट बनाया गया है. हां, हमने बहुत बड़े सेट बनाए हैं, हमारे पास उस जगह से जुड़े सभी दस्तावेज मौजूद हैं. उन्होंने कहा, इसलिए हम किसी मुद्दे की चिंता नहीं कर रहे हैं. हमने सोचा था कि फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग लंदन, श्रीलंका और गोवा में की जानी चाहिए. लेकिन हमें कुछ जगहों पर शूटिंग की इजाजत नहीं मिली तो हमने गोवा स्टाइल में सेट बनाया. 30 दिन की शूटिंग हो चुकी है. शूटिंग सेट के लिए 40 करोड़ खर्च हो चुका है उन्होंने बताया कि ये सेट आर्ट डायरेक्टर मोहन बी केरे के नेतृत्व में बनाए गए हैं और हर दिन 1 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं.
यश की फिल्म टॉक्सिक का सेट (ETV Bharat)
'लंदन स्टाइल' का सेट हैदराबाद या बेंगलुरु में लगाएंगे
उन्होंने आगे बताया- मुंबई शेड्यूल पूरा होने के बाद लंदन में शूटिंग की योजना बनाई गई थी. कम लोग लंदन जा सकते हैं और उस तरह से शूटिंग कर सकते हैं जैसे हम चाहते हैं, तो यश ने कहा कि लंदन जैसा सेट हैदराबाद या बेंगलुरु में लगाया जाना चाहिए. लंदन स्टाइल में सेट तैयार करने में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. साथ ही तीन महीने तक हर दिन हजारों कर्मचारी काम करेंगे. इन सबका हिसाब लगाया जाए तो पूरे शूटिंग सेट के निर्माण में 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
फिल्म का निर्देशन मलयालम महिला निर्देशक गीतू मोहनदास कर रही हैं. यश ने केवीएन प्रोडक्शंस के निर्माता वेंकट नारायण कोनांकी के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण 500 करोड़ रुपये की लागत से किया है. फिल्म टीम ने अगले साल अप्रैल में रिलीज करने की योजना बनाई है.