दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका, शाहरुख खान संग एक्शन फिल्म करेंगे 'केजीएफ' स्टार यश, पढ़ें डिटेल - शाहरुख खान और यश फिल्म

SRK and Yash Movie : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सैंडलवुड के सुल्तान यश अब एक साथ काम करने जा रहे हैं और अगर यह प्रोजेक्ट फ्लोर पर आ गया तो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी पक्की समझो.

बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका
बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 9:34 AM IST

मुंबई : सैंडलवुड के 'सुल्तान' केजीएफ स्टार यश सबसे तेजी से वर्ल्डवाइड स्टार बनने वाले सेलेब्स में शामिल हैं. यश ने अपनी केजीएफ फ्रेंचाइजी से दुनियाभर के फैंस पर राज करना शुरू किया है. अब यश की बॉलीवुड में भी एंट्री होने जा रही है. यश ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग माइथोलॉजी फिल्म रामायण से बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे हैं. इस फिल्म में यश विद्धवान और दशानन रावण का किरदार करेंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर को राम के रोल में देखा जाएगा. वहीं, अब यश ने अपने एक और बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर खुलासा किया है. यश का दूसरा बॉलीवुड प्रोजेक्ट किसी ओर के साथ नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह और एक्टर के इंस्पिरेशनल रोल मॉडल शाहरुख खान के साथ है.

शाहरुख खान संग काम करेंगे यश

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक से चर्चित यश अब शाहरुख खान के फिल्म प्रोड्क्शन हाउस रेड चिलीज के साथ काम करने जा रहे हैं. हालांकि यह प्रोजेक्ट किया है और कब तक शुरू होगा इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो यश बादशाह शाहरुख खान के साथ एक एक्शन फिल्म कर सकते हैं. हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.

यश की अपकमिंग फिल्म ?

बता दें, यश केजीएफ 2 की अपार सफलता के बाद से अपनी अगली फिल्म टॉक्सिक से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का एक टीजर जारी कर इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया था, जोकि 10 अप्रैल 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. केवीएन प्रोड्क्शन और गीतू मोहनदास इस फिल्म को बना रहे हैं.

ये भी पढे़ं :शाहरुख खान की 'डंकी' का जलवा कायम, अब ब्रिटेन सरकार देखेगी राजकुमार हिरानी की ये फिल्म


ABOUT THE AUTHOR

...view details