हैदराबाद:रॉकिंग स्टार यश आज 8 जनवरी को 39 साल के हो गए हैं. इस मौके पर केजीएफ स्टार यश ने अपने फैंस को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक से एक धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. इसी के साथ यश का फिल्म टॉक्सिक से फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. बीते 17 साल से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव यश को साल 2018 में मास एक्शन ड्रामा फिल्म केजीएफ से पहचान मिली थी. केजीएफ 2 भारत की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल हैं. यश ने केजीएफ के अलावा अपने करियर में कई फिल्में की हैं, जो कन्नड़ सिनेमा में हिट साबित हुई हैं. अगर आप रॉकिंग स्टार यश के फैंस हैं, तो आपको उनकी इन पांच फिल्मों को जरूर देख लेना चाहिए.
यश की डेब्यू फिल्म
रॉकिंग स्टार यश ने साल 2007 में कन्नड़ रोमांटिक ड्रामा फिल्म जंबाडा हुडुगी से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें मोगिना मानासु, रॉकी, गोकुला, राजधानी, लकी, जानू, ड्रामा, चंद्रा, गुगली, राजा हुली, गजकेसरी, मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी, मास्टरपीस, संतू स्ट्रेट फॉर्वर्ड, केजीएफ 1 और 2 में देखा गया है. यश ने अपने 17 साल के फिल्मी करियर में 21 फिल्मों में काम किया है. आइए जानते हैं, केजीएफ के अलावा यश की इन 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में.
मोगिना मानसु
डेब्यू फिल्म के बाद यश ने फिल्म मोगिना मानसु से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था. रोमांटिक ड्रामा फिल्म कन्नड़ फिल्म मोगिना मानसु को शशांक ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में यश की पत्नी राधिका भी थी. यश के फैंस को उनकी फिल्म को जरूर देखना चाहिए. यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है.
मोडलासाला
साल 2010 में यश ने एक और रोमांटिक ड्रामा फिल्म मोडलासाला में काम किया. फिल्म का निर्देशन पुरुषोत्तम ने किया था. यश के करियर को आगे ले जाने में फिल्म मोडलासाला ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में यश कार्तिक के रोल में हैं.
राजधानी
यश ने अपनी पहली एक्शन और क्राइम फिल्म राजधानी की, जिसे सोम्या सत्यान ने डायरेक्ट किया था. साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म राजधानी में यश ने राजा नामक किरदार किया था. फिल्म में प्रकाश राज, शीना शाहाबाड़ी और चेतन चंद्रा अहम रोल में थे.
किराताका
साल 2011 में यश को एक और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म किराताका में देखा गया था. यश के अपोजिट फिल्म में एक्ट्रेस ओविया को लीड रोल में देखा गया था. किराताका तमिल फिल्म कलवानी की कन्नड़ रीमेक थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमाया था. फिल्म को प्रदीप कुमार ने डायरेक्ट किया था.