दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KGF से पहले 1 या 2 नहीं, इतनी फिल्में हिट दे चुके हैं यश, आखिरी वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म के बने कई रीमेक - YASH BIRTHDAY

यश को पहचान भले ही फिल्म केजीएफ से मिली हो, लेकिन इससे पहले यश कई हिट फिल्में दे चुके हैं.

Yash Birthday Rocking Star
एक्टर यश की हिट फिल्में (Poster/ ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 8, 2025, 11:48 AM IST

हैदराबाद:रॉकिंग स्टार यश आज 8 जनवरी को 39 साल के हो गए हैं. इस मौके पर केजीएफ स्टार यश ने अपने फैंस को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक से एक धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. इसी के साथ यश का फिल्म टॉक्सिक से फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. बीते 17 साल से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव यश को साल 2018 में मास एक्शन ड्रामा फिल्म केजीएफ से पहचान मिली थी. केजीएफ 2 भारत की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल हैं. यश ने केजीएफ के अलावा अपने करियर में कई फिल्में की हैं, जो कन्नड़ सिनेमा में हिट साबित हुई हैं. अगर आप रॉकिंग स्टार यश के फैंस हैं, तो आपको उनकी इन पांच फिल्मों को जरूर देख लेना चाहिए.

यश की डेब्यू फिल्म

रॉकिंग स्टार यश ने साल 2007 में कन्नड़ रोमांटिक ड्रामा फिल्म जंबाडा हुडुगी से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें मोगिना मानासु, रॉकी, गोकुला, राजधानी, लकी, जानू, ड्रामा, चंद्रा, गुगली, राजा हुली, गजकेसरी, मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी, मास्टरपीस, संतू स्ट्रेट फॉर्वर्ड, केजीएफ 1 और 2 में देखा गया है. यश ने अपने 17 साल के फिल्मी करियर में 21 फिल्मों में काम किया है. आइए जानते हैं, केजीएफ के अलावा यश की इन 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में.

मोगिना मानसु

डेब्यू फिल्म के बाद यश ने फिल्म मोगिना मानसु से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था. रोमांटिक ड्रामा फिल्म कन्नड़ फिल्म मोगिना मानसु को शशांक ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में यश की पत्नी राधिका भी थी. यश के फैंस को उनकी फिल्म को जरूर देखना चाहिए. यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है.

मोडलासाला

साल 2010 में यश ने एक और रोमांटिक ड्रामा फिल्म मोडलासाला में काम किया. फिल्म का निर्देशन पुरुषोत्तम ने किया था. यश के करियर को आगे ले जाने में फिल्म मोडलासाला ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में यश कार्तिक के रोल में हैं.

राजधानी

यश ने अपनी पहली एक्शन और क्राइम फिल्म राजधानी की, जिसे सोम्या सत्यान ने डायरेक्ट किया था. साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म राजधानी में यश ने राजा नामक किरदार किया था. फिल्म में प्रकाश राज, शीना शाहाबाड़ी और चेतन चंद्रा अहम रोल में थे.

किराताका

साल 2011 में यश को एक और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म किराताका में देखा गया था. यश के अपोजिट फिल्म में एक्ट्रेस ओविया को लीड रोल में देखा गया था. किराताका तमिल फिल्म कलवानी की कन्नड़ रीमेक थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमाया था. फिल्म को प्रदीप कुमार ने डायरेक्ट किया था.

ड्रामा

यश को पत्नी राधिका के साथ एक बार फिर फिल्म ड्रामा (2012) में देखा गया था, फिल्म ड्रामा निर्देशन योगराज भट्ट ने किया था. ड्रामा एक रोमांटिक, कॉमेडी और थ्रिलर फिल्म है.फिल्म ड्रामा में यश ने वेंकटेश और राधिका ने नंदिनी का रोल प्ले किया था. महज 13 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी.

गुगली

यश ने साल 2013 में फिल्म गुगली में यश ने एक इंटरनेशनल बिजनेसमैन का रोल प्ले किया. गुगली एक कमर्शियल हिट फिल्म है. फिल्म ने साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड जीता था. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर पवन वाडेयर ने बेस्ट डायरेक्टर का साईमा अवार्ड (SIIMA) अवार्ड जीता था. फिल्म में यश के साथ लीड एक्ट्रेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा नजर आई थीं.

राजा हुली

गुगली के बाद साल 2013 में यश ने अपनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म राजा हुली से हंगामा मचा दिया था. फिल्म में यश के रोल का नाम ही राजा हुली था. गुरु देशापांडे ने फिल्म का निर्देशन किया था. कम बजट में बनी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 10 से 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी

पत्नी राधिका के साथ यश ने साल 2014 में फिल्म मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी की थी, जो केजीएफ के बाद यश की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. 8 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी को संतोष आंद्राम ने डायरेक्ट किया था. बता दें, यह फिल्म सिनेमाघरों में 200 दिन चली थी, उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी. यह यश की पांचवी लगातार हिट फिल्म थी. इसने कई अवार्ड जीते थे, जिसमें SIIMA भी शामिल है. इस फिल्म का तमिल, मराठी और उड़िया में रीमेक बना था.

ये भी पढे़ं :

WATCH: एक्टर यश और कियारा आडवाणी मुंबई में स्पॉट, फेस मास्क पहने बोट की सवारी करते दिखे KGF स्टार - KGF STAR YASH AND KIARA ADVANI

'केजीएफ 2' की वजह से चमकी फिल्म इंडस्ट्री, इस एक्टर ने बांधे रॉकिंग स्टार यश की तारीफ के पुल - SIVAKARTHIKEYAN

यश का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, 'टॉक्सिक' का 'जहर' टीजर रिलीज, देखें KGF स्टार का फर्स्ट लुक - YASH BIRTHDAY

ABOUT THE AUTHOR

...view details