दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिंगापुरी फैन ने की यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' की तारीफ, इमोशनल हो एक्ट्रेस बोलीं- मेरा दिल भर आया... - Yami Gautam Article 370

Singaporean tea vendor praises Yami Gautam 'Article 370': यामी गौतम स्टारर 'आर्टिकल 370' की देश ही नहीं विदेश में भी चर्चा है. हाल ही में एक सिंगापुरी टी वेंडर ने यामी की फिल्म की तारीफ की जिस पर यामी ने अपना रिएक्शन दिया है.

Yami Gautam Article 370
यामी गौतम 'आर्टिकल 370'

By ANI

Published : Apr 27, 2024, 9:46 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 2:52 PM IST

मुंबई: यामी गौतम स्टारर पॉलीटिकल ड्रामा 'आर्टिकल 370' अपनी रिलीज के बाद से ही धूम मचा रही है. फिल्म ने नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी दर्शकों का ध्यान खींचा है. अब हाल ही में सिंगापुर के एक टी वेंडर का फिल्म को लेकर रिएक्शन आया है. जिसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यामी ने फैन को थैंक्यू कहा है.

जो वीडियो यामी ने शेयर किया उसमें वह व्यक्ति फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने कहा फिल्म देखने से पहले उसे कश्मीर के बारे में सीमित ज्ञान था. मैंने फिल्म देखी, और इसने मुझे वास्तव में एक्साइट किया. मैं कश्मीर के बारे में ज्यादा नहीं जानता, लेकिन यह पहली बार है कि मैंने कुछ ऐसा देखा जो बहुत नॉलेजेबल था. उस व्यक्ति ने यामी गौतम की स्पेशली तारीफ की, उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई. मैं इनकी और फिल्में देखना पसंद करुंगा.

इसे शेयर करते हुए यामी ने कैप्शन लिखा, 'हमने हमें एक वीडियो भेजा है जिसमें सिंगापुर के एक बहुत प्यारे सज्जन, एक चाय विक्रेता, ने हमारी फिल्म के बारे में अपने विचार शेयर किए हैं. हालांकि उन्हें मेरा नाम नहीं पता लेकिन फिर भी उन्होंने मेरी तारीफ की जो मुझे अच्छा लगा. आर्टिकल 370 ने लाखों दिलों को छू लिया है. इतने प्यार और सपोर्ट के लिए हमेशा आभारी हूं, धन्यवाद. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर आदित्य सुहास ने डायरेक्ट किया है. जिसमें उन्होंने 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द करने की महत्वपूर्ण घटना पर प्रकाश डाला है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 28, 2024, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details