मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारे वरुण धवन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मलहोत्रा जैसे सितारे परफॉर्म करने वाले हैं. बुधवार को डब्ल्यूपीएल की सोशल मीडिया टीम ने यह अपडेट साझा किया जिसके साथ कैप्शन लिखा गया, 'ये किंगडम नहीं, अब क्वीनडोम है.' वरुण धवन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मलहोत्रा से जुड़ें क्योंकि वह अपनी महारानी के लिए ताज के लिए लड़ता है.
महिला प्रीमीयर लीग की ओपनिंग सेरेमनी जियो सिनेमा पर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु से लाइव देखें. वरुण, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मलहोत्रा ने उसी पोस्ट को साझा करके अपना उत्साह व्यक्त किया. इनके अलावा कार्तिक आर्यन भी यहां परफॉर्म करने वाले हैं. डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीज़न 23 फरवरी को शुरू होगा, जिसमें पिछले साल के फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ओपनिंग मैच के लिए मैदान में उतरेंगे. टूर्नामेंट 17 मार्च तक चलेगा और बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.