दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ढाई साल में कमा लिए 200 करोड़, यूट्यूबर अरमान मलिक बनना है तो छोड़ो नौकरी, आज से करें ये काम - Armaan Malik - ARMAAN MALIK

Who is YouTuber Armaan Malik : 8 से 12 घंटे की नौकरी से सिर्फ दो वक्त की रोटी मिलेगी. अगर जिंदगी में कामयाब होना चाहते हैं और खुशियां का आसमान छूना चाहते हैं, तो आज से नौकरी छोड़कर ढाई साल में 200 करोड़ कमाने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक के रास्ते पर चलें.

YouTuber Armaan Malik
यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik - Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 9:48 AM IST

हैदराबाद :सोशल मीडिया लोगों को सड़क से उठाकर अमीर बना रहा है. आज इंस्टा रील, यूट्यूब और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गरीबी की दलदल में फंसे लोग कामयाबी के सातवें आसमान की सैर कर रहे हैं. इसमें एक नाम शामिल है. यूट्यूबर अरमान मलिक. हां वहीं, जिनकी दो पत्नियां हैं. अरमान मलिक अपनी इन दोनों पत्नियों के साथ मिलकर जमकर इंस्टारील बनाते हैं और रोज नोट छापते हैं. अरमान मलिक ना सिर्फ पत्नी बल्कि पूरी फैमिली के साथ मिलकर भी रील बनाते हैं और करोड़ों में लाइक बटोरते हैं. अब अरमान मलिक महज ढाई साल में इतने अमीर हो गए हैं कि कई बॉलीवुड एक्टर के पास भी इतना बैंक बैलेंस नहीं होगा.

खरीद ली पूरी बिल्डिंग

अरमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी कमाई के बारे में खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं. अरमान ने बताया है, जिस बिल्डिंग में अरमान मलिक रहते हैं, उसमें 10 के 10 अपार्टमेंट उन्हीं के हैं. इस बिल्डिंग में उनके साथ एडिटर और कैमरामैन साथ में रहते हैं.

2 ड्राइवर और 9 नौकर

वहीं, 4 फ्लैट में अरमान अपनी फैमिली के साथ राजा की तरह रहते हैं. इतना ही नहीं इस बिल्डिंग में अरमान का खुद का स्टूडियो है. इनके अलावा इन्हीं फ्लैट्स में 9 नौकर, 2 ड्राइवर और उनके पीएसयू भी हैं. अरमान के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 100-200 करोड़ है, जो पूरी फैमिली की कमाई है. अरमान और उनकी फैमिली ने यह कमाई यूट्यूब से ही की है. सबसे बड़ा धक्का यह लगने वाला है कि यह 100-200 करोड़ की कमाई 10 या 15 साल में नहीं बल्कि ढाई साल में बनाई है.

कभी तसले उठाते थे अरमान मलिक

जानकर हैरानी होगी कि अरमान मलिक कभी मजदूरों के साथ मिस्त्री का काम करते थे. अरमान मलिक आठवीं क्लास में दो बार फैल हुए और इसके बाद वह घर से भाग गए और फिर जब लौटे से पिता ने उनकी खूब कुटाई की. इसके बाद अरमान ने गाडियों का काम करना सीखा, फिर लड़कियों के कॉलेज के सामने तसले उठाए. वहीं, अरमान मलिक की मां कहती थी कि उनका बेटा हीरो लगता है, अगर मिस्त्री का काम करेगा तो उसकी शादी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें :

अब इस बॉलीवुड सुपरस्टार के भाई से मालदीव में मिले डॉली चायवाला, सामने आईं तस्वीरें - Dolly Chaiwala


WATCH: डॉली चायवाला की टपरी पर पहुंचा ये बॉलीवुड का विलेन, दो घूंट मारते ही बोला- भाई साहब लाजवाब - Dolly Ki Tapri Nagpur


ABOUT THE AUTHOR

...view details