मुंबई : टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. हार्दिक पांड्या बीते कुछ समय से अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग तलाक की खबरों से चर्चा में हैं. पूर देश में हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. वहीं, बीते दिन नताशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में नताशा ने जजमेंटल लोगों को खूब लताड़ लगाई थी. मगर नताशा ने यह क्लियर नहीं किया था कि हार्दिक और उनके बीच सब ठीक है या नहीं. इस बीच हार्दिक पांड्या के संग एक हसीना की तस्वीरों ने आग में घी डालने का काम किया है.
कौन है यह मिस्ट्री गर्ल?
बता दें. हार्दिक पांड्या की सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत लड़की के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में हार्दिक और यह लड़की बेहद खुश दिख रहे हैं. मिनी ड्रेस में हॉटनेस में एक्ट्रेस को मात दे रहीं यह हसीना आखिर कौन हैं आइए जानते हैं. इस लड़की का नाम प्राची सोलांकी है. प्राची ने वर्ल्डकप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में दोनों के मैचिंग कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है. प्राची ने पुल्का डॉट की व्हाइट ड्रेस तो हार्दिक ने कुर्ता पायाजामा पहना हुआ है. प्राची ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा है, क्या कोई मुझे पिंच कर सकता है, प्लीज, हार्दिक इस प्यार के लिए धन्यवाद'.
फैंस बोले-शादी कर लो