दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कौन है सारा अली खान का रूमर्ड बॉयफ्रेंड?, पिता सैफ अली खान की इस बात पर 'चकाचक गर्ल' ने ढूंढा करोड़पति लड़का!

सारा अली खान के राजस्थान वेकेशन ने उनके अर्जुन प्रताप बाजवा संग डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है.

Sara Ali Khan
सारा अली खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 3, 2024, 1:31 PM IST

मुंबई:सारा अली खान डेटिंग अफवाहों के साथ फिर से सुर्खियों में हैं, इस बार उनका नाम अर्जुन प्रताप बाजवा से जोड़ा जा रहा है. दरअसल ये अफवाहें उनके राजस्थान वेकेशन से उड़ी हैं. कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद अफवाहें उड़ रही हैं कि दोनों एक साथ वेकेशन मना रहे हैं. आइए जानते हैं कौन हैं सारा अली खान का रुमर्ड बॉयफ्रेंड और अगर ये सच है तो क्या सारा अपने पिता सैफ अली खान की सलाह पर आगे बढ़ रही हैं.

सारा ने सोशल मीडिया पर शेयर की वेकेशन की झलक

सारा अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कीं. एक पोस्ट में सारा को ऊंट की सवारी को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. जबकि दूसरे में उन्हें ग्रीन टी पीते हुए देखा गया. अफवहों को हवा तब मिली जब अर्जुन प्रताप बाजवा ने उसी शानदार रिसॉर्ट के जिम से एक मिरर सेल्फी पोस्ट की. फैंस ने तुरंत दोनों की तस्वीरों को देखते हुए उनके डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी. यह अंदाजा लगाया गया कि दोनों की एक साथ राजस्थान वेकेशन पर गए हैं.

सारा अली खान ने शेयर की राजस्थान वेकेशन की तस्वीरें (Instagram)

केदारनाथ यात्रा से उठी डेटिंग की चर्चा

सारा और अर्जुन के बीच डेटिंग की चर्चा पहली बार इस साल की शुरुआत में सामने आई जब उनकी केदारनाथ यात्रा की तस्वीरें सामने आईं. अक्टूबर 2024 में, सारा को अर्जुन के साथ केदारनाथ में एक पहाड़ी मंदिर में पूजा करते देखा गया, जिससे उनके बीच बढ़ते रोमांस की अफवाहों को और हवा मिल गई.

अर्जुन प्रताप बाजवा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

कौन हैं अर्जुन प्रताज बाजवा

मॉडल और एमएमए फाइटर अर्जुन प्रताप बाजवा पंजाब में बीजेपी के उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं. उन्होंने कथित तौर पर 2019 में पंजाब जिला परिषद के सबसे कम उम्र के सदस्य के रूप में पहले राजनीति में काम किया है. इसके साथ ही अक्षय कुमार की सिंह इज ब्लिंग में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.

सारा के लिए कैसा लड़का चाहते हैं सैफ?

सोशल मीडिया पर अर्जुन प्रताप बाजवा के करोड़पति होने की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि सारा अपने पिता सैफ अली खान की सलाह पर आगे बढ़ रही हैं. दरअसल करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सैफ अली खान और सारा अली खान बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. जिसमें बातचीत के दौरान करण ने सारा ने पूछा कि वे किसे डेट और शादी करना चाहेंगे तब उन्होंने कहा कि वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी. इस पर सैफ ने कहा क्या उनके पास पैसा है अगर है तो तुम उसे डेट कर सकती हो. हालांकि सारा ने हंसते हुए अपने पिता को ऐसी बातें करने के लिए मना किया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा को पिछली बार ऐ वतन मेरे वतन में देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्मों में आयुष्मान खुराना के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म है. इसके अलावा वे मेट्रो इन दिनो में दिखाई देंगी. वहीं वे अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी में भी दिखेंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details