दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Zomato के मालिक ने इस विदेशी मॉडल को बनाया दूसरी पत्नी, जानें कौन है ये हसीना? - Zomato Deepinder Goyal - ZOMATO DEEPINDER GOYAL

Who is Mexican Model Grecia Munoz : जानिए आखिर कौन है यह विदेशी हसीना जिसे पॉपुलर फूड डिलीवरी एप जोमैटो के मालिक दीपिंदर गोयल ने अपनी दूसरी पत्नी बनाया है.

Zomato
Zomato

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 4:25 PM IST

मुंबई :देश का पॉपुलर फूड डिलीवरी एप जोमैटो के मालिक दीपिंदर गोयल ने हाल ही में एक विदेशी मॉडल ग्रेसिया मुनोज से शादी रचाई है. बीते फरवरी महीने में दीपिंदर और ग्रेसिया हनीमून मनाकर लौटे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी को एक महीना हो चुका है. इस शादी के बारे में जोमैटो के मालिक के इंस्टाग्राम बायो से खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं जोमैटो के मालिक की नई पत्नी ग्रेसिया मुनोज.

ग्रेसिया मुनोज एक मेक्सिकन मॉडल हैं. वह कई टीवी शो को होस्ट कर चुकी हैं. फिलहाल वह अपने ससुराल भारत में हैं. ग्रेसिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कई भारतीय पर्यटन स्थल से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

बतौर मॉडल ग्रेसिया ने कई फैशन इवेंट में पार्टिसिपेट किया है और वह मेट्रोपोलिटन फैश वीक 2022 की विजेता भी रह चुकी हैं.

वहीं, अब कहा जा रहा है कि ग्रेसिया ने मॉडलिंग की दुनिया को छोड़ अपना स्टार्ट अप पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया है.

बता दें, ग्रेसिया ने अपने इंस्टा बायो में लिखा है 'अपने घर भारत में' और उन्होंने कुतुब मिनार और लाल किले की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

इसके अलावा वह अमेरिका और फ्रांस में भी कई जगह घूम चुकी हैं. बता दें, जोमैटो के मालिक की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने अपनी प्रोफेसर कंचन जोशी से की थी. बता दें, दीपिंदर इन दिनों शार्क टैंक इंडिया 3 में बतौर जज दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details