दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

डोनाल्ड ट्रंप को पसंद हैं 'DDLJ' और 'शोले', जब अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने कहा था, दुनिया में बजता है बॉलीवुड का डंका

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इंडियन सिनेमा से लगाव रखते हैं. भारत में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म तारीफ की थी. देखें वीडियो.

President Donald Trump
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (AP/Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 6, 2024, 2:45 PM IST

हैदराबाद: दुनिया की टॉप सुपरपावर कंट्री अमेरिका को उनका नया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूप में मिल गया है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडल का कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड के सामने भारतीय मूल की राजनेता कमला हैरिस थी. वहीं, कहा जा रहा था कि इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस इतिहास रच सकती हैं, लेकिन सभी अनुमान गलत साबित हुए. अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में ट्रंप का नाम शामिल है. शायद ही आपको याद हो कि ट्रंप का भारत और उसकी कला व संस्कृति से खास लगाव है. डोनाल्ड ट्रंप नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम के चलते कोविड 19 से पहले इंडिया आए थे और उन्होंने इंडियन सिनेमा और संगीत की जमकर तारीफ की थी.

जब ट्रंप ने DDLJ का लिया था नाम

कोविड 19 से पहले भारत में नमस्ते ट्रंप इवेंट हुआ था, जहां मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया था. यह इवेंट गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में हुआ था. यहां ट्रंप ने हिंदी सिनेमा की तारीफ के पुल में बांधे थे. ट्रंप ने भारत में अपने भाषण में कहा था कि बॉलीवुड को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है, भांगड़ा और इंडियन म्यूजिक पर भी दुनियाभर के लोग इन्जॉय करते हैं. खासकर क्लासिक फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और शोले शानदार फिल्में हैं'.

आयुष्मान खुराना की फिल्म भी आई पसंद

वहीं, ट्रंप ने आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी गे सब्जेक्ट पर बेस्ड फिल्म की भी तारीफ की थी. दरअसल, पीटर टचैल नामक एक शख्स ने फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसे ट्रंप ने री-ट्वीट (अब एक्स) करते हुए लिखा था, ग्रेट'. इस पोस्ट में पीटर ने लिखा था, 'यह ट्वीट ट्रंप का पब्लिसिटी स्टंट नहीं है, बल्कि LGBT मुद्दों को उठाने की शुरुआत है'.

बता दें, इंडियन सिनेमा आज दुनियाभर में फेमस है. अब बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की पैन फिल्में विदेशों में खूब पैसा कमा रही हैं. अब 'पुष्पा 2' और 'गेम चेंजर' की बारी है. गौरतलब है कि यूएसए में 'पुष्पा 2' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें, 'पुष्पा 2' मौजूदा साल की 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, शाहरुख खान ने अपने बर्थडे के मौके पर किए एक इवेंट में अमेरिकी पत्रकार महिला से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' के बारे में बात की थी और इसे पैन वर्ल्ड फिल्म बताया था.

ये भी पढे़ं : पैन इंडिया नहीं, पैन वर्ल्ड होगी शाहरुख खान की 'किंग', फिल्म में अलग-अलग अवतार में दिखेंगे 'किंग खान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details