हैदराबाद: दुनिया की टॉप सुपरपावर कंट्री अमेरिका को उनका नया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूप में मिल गया है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडल का कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड के सामने भारतीय मूल की राजनेता कमला हैरिस थी. वहीं, कहा जा रहा था कि इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस इतिहास रच सकती हैं, लेकिन सभी अनुमान गलत साबित हुए. अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में ट्रंप का नाम शामिल है. शायद ही आपको याद हो कि ट्रंप का भारत और उसकी कला व संस्कृति से खास लगाव है. डोनाल्ड ट्रंप नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम के चलते कोविड 19 से पहले इंडिया आए थे और उन्होंने इंडियन सिनेमा और संगीत की जमकर तारीफ की थी.
जब ट्रंप ने DDLJ का लिया था नाम
कोविड 19 से पहले भारत में नमस्ते ट्रंप इवेंट हुआ था, जहां मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया था. यह इवेंट गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में हुआ था. यहां ट्रंप ने हिंदी सिनेमा की तारीफ के पुल में बांधे थे. ट्रंप ने भारत में अपने भाषण में कहा था कि बॉलीवुड को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है, भांगड़ा और इंडियन म्यूजिक पर भी दुनियाभर के लोग इन्जॉय करते हैं. खासकर क्लासिक फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और शोले शानदार फिल्में हैं'.