मुंबई: यामी गौतम अपनी आगामी फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर काफी एक्साइटेड है. एक्शन ड्रामा 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया है, जिसमें यामी गौतम अपने पति-फिल्म मेकर आदित्य धर समेत कई हस्तिया शामिल हुई. इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म का एक जबरदस्त सीन वायरल हो रहा है.
'आर्टिकल 370' 23 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर फिल्म का एक सीन वायरल हो रहा है. वायरल सीन में भारत के गृह मंत्री अमित शाह का किरदार निभा रहे किरण कर्माकर को देखा जा सकता है.
दिल्ली के बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने अमित शाह का किरदार की तस्वीर शेयर कर लोगों से फिल्म देखने की अपील की है. 'उन्होंने कैप्शन में लिखा है, आर्टिकल 370 की विशेष स्क्रीनिंग देख रहा हूं. महान फिल्म मेकर आदित्य धर और यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 को हर किसी को देखनी चाहिए'.
एक एक्स यूजर ने फिल्म के सीन को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'पूरा का पूरा कश्मीर, भारत देश का हिस्सा था, है और रहेगा. आर्टिकल 370 की स्पेशल स्क्रीनिंग में कलाकार भी मिले और फिल्म के दौरान उन्होंने किरदार को कैसे जिया ये भी सांझा किया. आर्टिकल 370 जब निरस्त हुआ तब हम इसके गवाह बने. लेकिन उसके पीछे की कहानी को रोमांचक है.'