दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: रिलीज से पहले लीक हुआ यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' का ये जबरदस्त सीन, फटाफट देखें - यामी गौतम आर्टिकल 370 स्क्रीनिंग

'Article 370' Leaked: यामी गौतम की आगामी फिल्म 'आर्टिकल 370' कल यानी 23 फरवरी को रिलीज होने वाला है. रिलीज से पहले फिल्म का एक जबरदस्त सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
(फोटो- ट्विटर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 10:59 PM IST

मुंबई: यामी गौतम अपनी आगामी फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर काफी एक्साइटेड है. एक्शन ड्रामा 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया है, जिसमें यामी गौतम अपने पति-फिल्म मेकर आदित्य धर समेत कई हस्तिया शामिल हुई. इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म का एक जबरदस्त सीन वायरल हो रहा है.

'आर्टिकल 370' 23 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर फिल्म का एक सीन वायरल हो रहा है. वायरल सीन में भारत के गृह मंत्री अमित शाह का किरदार निभा रहे किरण कर्माकर को देखा जा सकता है.

दिल्ली के बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने अमित शाह का किरदार की तस्वीर शेयर कर लोगों से फिल्म देखने की अपील की है. 'उन्होंने कैप्शन में लिखा है, आर्टिकल 370 की विशेष स्क्रीनिंग देख रहा हूं. महान फिल्म मेकर आदित्य धर और यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 को हर किसी को देखनी चाहिए'.

एक एक्स यूजर ने फिल्म के सीन को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'पूरा का पूरा कश्मीर, भारत देश का हिस्सा था, है और रहेगा. आर्टिकल 370 की स्पेशल स्क्रीनिंग में कलाकार भी मिले और फिल्म के दौरान उन्होंने किरदार को कैसे जिया ये भी सांझा किया. आर्टिकल 370 जब निरस्त हुआ तब हम इसके गवाह बने. लेकिन उसके पीछे की कहानी को रोमांचक है.'

वायरल वीडियो में किरण कर्माकर, जो फिल्म में अमित शाह का किरदार निभा रहे हैं, को संसद में आर्टिकल 370 पर बहस करते देखा जा सकता है. वे जम्मू और कश्मीर को भारत हिस्सा बताते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस बयान पर पूरे संसद में 'भारत माता की जय' के नारे लगने शुरू हो जाते है. इस दौरान अन्य नेताओं की भूमिका निभा रहे दूसरे कलाकारों को भी देखा जा सकता है.

फिल्म में यामी गौतम एक एनआईए (इंटेलीजेंस यूनिट हेट) ऑफिसर का किरदार निभा रही है. वहीं, रामायण के 'राम' अरुण गोयल इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि भूमिका अदा करते दिखेंगे. यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी.

यह भी पढ़ें:

WATCH: रेड सूट, चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो, 'आर्टिकल 370' की स्क्रीनिंग पर पति आदित्य संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं यामी गौतम

ABOUT THE AUTHOR

...view details