मुंबई: यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'आर्टिकल 370' के कारण काफी चर्चा बटोर रही हैं. एक्शन थ्रिलर फिल्म कल यानी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज से पहले, फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें यामी और उनके पति-फिल्म मेकर आदित्य धर शामिल हुए है.
आज, 22 फरवरी को आगामी एक्शन पॉलिटिकल थ्रिलर 'आर्टिकल 370' की एक विशेष स्क्रीनिंग हुई. सोशल मीडिया पर फिल्म की स्क्रीनिंग इवेंट से यामी गौतम और आदित्य धर का वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में यामी रेड कलर सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गोल्डन कलर का थीक और लॉन्ग इयररिंग कैरी किया था. खुले बालों में वह सुंदर लग रही थीं. इस दौरान चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखने को मिला. वहीं आदित्य ब्लैक कलर के सूट में हैंडसम लग रहे हैं. कैमरे के सामने खुशी से पोज देते हुए यह कपल एक साथ काफी अच्छे लग रहे थें.