चेन्नई :साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय ने हाल ही में अपनी इंडियन पॉलिटिक्स में एंट्री दर्ज कराई है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को अपनी पॉलिटिकल पार्टी का एलान कर उन्हें बड़ी गुडन्यूज दी थी. विजय ने जैसे ही यह गुडन्यूज अपने फैंस को दी एक्टर को सोशल मीडिया पर बधाईयों के तांता लग गया. वहीं, फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी विजय को राजनीति में एंट्री करने पर ढेरों बधाईयां भेजी हैं. इस कड़ी में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और थलाइवा ने विजय को राजनीति में डेब्यू करने पर बधाई दी है.
पहले आपको बता दें कि विजय ने आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 से पहले अपनी पार्टी 'तमिलगा वेट्री कझगम' का एलान किया है. बता दें, रनजीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वेट्टियन की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को टीजे ग्नेनवल ने बना रहे हैं. वहीं, इस मामले में रजनीकांत एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. इधर, मीडिया से थोड़ी देर के इंटरेक्शन में रजनीकांत ने विजय को बधाई दी.