दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: कोविड 19 की वजह से जब लंबे गैप के बाद काम पर लौटें शाहरुख खान, बोले- क्योंकि मैं 33 साल से... - शाहरुख खान प्रेस कॉन्फेंस

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के फैन क्लब ने किंग खान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा किया है. इन वीडियोज में जहां वे अपने करियर पर चर्चा करते दिख रहे हैं. तो चलिए आपको भी दिखाते है किंग खान के वायरल वीडियोज की झलकियां...

Shah rukh Khan
(फोटो- ट्विटर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 10:04 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने लंबे गैप के बाद 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. इससे पहले किंग खान ने जो फिल्म दी, वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चलीं. लेकिन चार साल के बाद, जब एसआरके 2023 में 'पठान' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, तब फैंस और दर्शकों ने उनकी फिल्म खूब प्यार बरसाया, जिसकी वजह से 'पठान' बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके अलावा शाहरुख खान ने फैंस के लिए 'जवान' और फिर साल के अंत में 'डंकी' पेश की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए. अब, उनका कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें सुपरस्टार अपने सभी फैंस के प्रति दिए गए प्यार के लिए आभार व्यक्त करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सुपरस्टार ने अपने लंबे गैप के बाद काम पर लौटने पर अपने फीलिंग को भी साझा किया है.

शाहरुख खान के फैन क्लब पेज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सुपरस्टार के कई वीडियोज पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में किंग ने दुनिया भर से प्यार मिलने की बात करते हुए कहते हैं, 'क्योंकि मैं 33 साल से काम कर रहा हूं और आप इतना बड़ा गैप लेते हैं. नॉर्मली आप थोड़ा नर्वस फील करते हैं और आपको लगता है कि 'अरे यार. मुझे उम्मीद है कि मुझे फिल्म सही मिली है'.

शाहरुख खान ने आगे कहा, 'उसे पहले मेरी कुछ फिल्में थीं जो इतनी अच्छी नहीं गई तो मुझे भी लगने लगा कि मैं अच्छी फिल्में अब बना नहीं रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है, मेरी फिल्मों से ज्यादा, एक प्यार था लोगो का, जो पठान के लिए, जो जवानों के लिए और जो डंकी के लिए. इस पूरे देश और इस देश के बाहर के लोगों ने वास्तव में मुझे फिल्मों से ज्यादा अपने दिल में जगह दी और कहा है कि 'अरे यार, 4 साल के लिए मत जाओ. 2-4 महीने ठीक है. इसलिए मैं आप सभी का, ऑडियंस का और पूरी दुनिया का काफी थैंक्सफुल हूं कि उन्होंने मुझे यह अहसास कराया कि 'जो मैं करता हूं वो ठीक करता हूं और मुझे वो बार-बार करते रहना चाहिए'.

फैंस पेज पर किंग खान अन्य वीडियोज भी है, जिसमें वे अपने फैंस को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने खास फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई. इस दौरान एक फैन किंग खान से मिलकर रो पड़ता है. फैन को इमोशनल होता देख सुपरस्टार ने उसे गले लगाया. फैंस के प्रति किंग खान के प्यार भरे वीडियोज सभी का दिल जीत रहा है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details