मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने लंबे गैप के बाद 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. इससे पहले किंग खान ने जो फिल्म दी, वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चलीं. लेकिन चार साल के बाद, जब एसआरके 2023 में 'पठान' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, तब फैंस और दर्शकों ने उनकी फिल्म खूब प्यार बरसाया, जिसकी वजह से 'पठान' बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके अलावा शाहरुख खान ने फैंस के लिए 'जवान' और फिर साल के अंत में 'डंकी' पेश की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए. अब, उनका कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें सुपरस्टार अपने सभी फैंस के प्रति दिए गए प्यार के लिए आभार व्यक्त करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सुपरस्टार ने अपने लंबे गैप के बाद काम पर लौटने पर अपने फीलिंग को भी साझा किया है.
शाहरुख खान के फैन क्लब पेज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सुपरस्टार के कई वीडियोज पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में किंग ने दुनिया भर से प्यार मिलने की बात करते हुए कहते हैं, 'क्योंकि मैं 33 साल से काम कर रहा हूं और आप इतना बड़ा गैप लेते हैं. नॉर्मली आप थोड़ा नर्वस फील करते हैं और आपको लगता है कि 'अरे यार. मुझे उम्मीद है कि मुझे फिल्म सही मिली है'.