मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्वांत्र्य वीर सावरकर की रिलीज डेट का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. हाल ही में रणदीप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने एक जबरदस्त वीडियो के साथ रिलीज डेट अनाउंस की. वीडियो में रणदीप को कहते हुए सुना जा सकता है,'मुझे गांधी से नहीं अहिंसा से नफरत है'.
जानें कब होगी फिल्म रिलीज
रणदीप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, 'भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दो हीरों में से एक को बहुत माना जाता है वहीं दूसरे को इतिहास से ही हटा दिया गया, शहीद दिवस पर इतिहास फिर से लिखा गया. स्वातंत्र्य वीर सावरकर सिनेमाघरों में 22 मार्च 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है'. वहीं रणदीप की आवाज वीडियो में भी सुनी जा सकती है जिसमें वे कहते हैं,'मुझे गांधी से नहीं अहिंसा से नफरत है'.