दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: रकुल प्रीत की ड्रीमी विदाई, परिवार ने खुशी-खुशी किया अपनी बेटी को विदा

Rakul Preet Singh's Vidaai Ceremony: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को शादी की. कपल के इस बड़े दिन का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस बीच रकुल प्रीत सिंह की विदाई का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो...

Rakul Preet Singh's Vidaai Ceremony
रकुल प्रीत की विदाई (फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 5:48 PM IST

मुंबई:रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद कपल मीडिया के सामने आए और उन्हें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया है. इतना ही नहीं, न्यूलीवेड कपल ने अपनी ग्रैंड शादी की मनमोहक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद फैंस ने बधाइयां और शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी. अब, शादी से रकुल की विदाई का एक मनमोहक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

शादी के बाद, रकुल प्रीत सिंह ने आज, 22 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लोगों से मिल रही शुभकामनाओं को साझा कर रही हैं. इन्हीं स्टोरीज में से एक पोस्ट में रकुल प्रीत की विदाई की झलक देखने को मिला है.

रकुल प्रीत की विदाई
रकुल प्रीत की विदाई

वीडियो को रकुल की किसी खास दोस्त ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार रकुलप्रीत. आपने बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं.' इसके लिए रकुल ने अपने दोस्त को धन्यवाद कहा है. क्लिप में रकुल का खुशी-खुशी से विदाई करते हुए देखा जा सकता है. दुल्हन बनी रकुल को खुशी से चावल उछालते हुए दिखाया गया है.

सोशल मीडिया जैकी भगनानी की बारात का भी वीडियो सामने आया है. दूल्हा बने जैकी भगनानी को कार में बैठे बारातियों के साथ देखा जा सकता है. 21 फरवरी को, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा के शानदार आईटीसी ग्रैंड होटल में अपनी भव्य शादी की. कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने विशेष दिन की मनमोहक तस्वीरें साझा करते हुए अपने मिलन की घोषणा की. उनके शादी में परिवार और रिश्तेदारों के अलावा, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर-अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप समेत बी-टाउन के कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details