पणजी:फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड शादी गोवा के खूबसूरत नजारों के बीच जल्द होने को है. जी हां! एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हमसफर बन जाएंगे. शादी में उनके तमाम फ्रेंड्स शामिल होने के लिए गोवा पहुंच रहे हैं. प्री वेडिंग फंक्शन भी धूमधाम के साथ चल रहे हैं. इस बीच 'राम आएंगे... सॉन्ग के साथ ही 'एनिमल' में 'पहले भी मैं' सॉन्ग के सिंगर विशाल मिश्रा भी गोवा पहुंच गए हैं और वह रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के म्यूजिक नाइट में परफॉर्म करेंगे.
WATCH: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी के म्यूजिक फंक्शन में परफॉर्म करेंगे विशाल मिश्रा, यहां देखिए झलक - रकुल जैकी म्यूजिक फंक्शन विशाल
Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिल होने और म्यूजिक फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए सिंगर विशाल मिश्रा भी पहुंच गए हैं. गोवा हवाई अड्डे पर विशाल मिश्रा स्पॉट हुए हैं, यहां देखिए झलक.
Published : Feb 20, 2024, 7:55 PM IST
म्यूजिक नाइट में परफॉर्म करेंगे विशाल मिश्रा
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कल गोवा में शादी करने वाले हैं और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जोरों पर है. ऐसे में विशाल मिश्रा म्यूजिक फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वह गोवा भी पहुंच चुके हैं. विशाल मिश्रा का एनिमल का रोमांटिक गाना 'पहले भी मैं' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. ऐसे में अब वह रकुल प्रीत और जैकी के संगीत में परफॉर्म कर पहुंचे गेस्ट को अपने आवाज की जादू में बांध लेंगे.
रकुल-जैकी के लिए गोवा पहुंच चुके हैं ये सितारे
सिंगर विशाल मिश्रा, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की म्यूजिक नाइट में परफॉर्म करने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर विशाल मिश्रा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोवा एयरपोर्ट पर फैंस के साथ सेल्फी लेते तो पैपराजी को पोज भी देते नजर आ रहे हैं. वहीं, डीजे गणेश भी मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन में परफॉर्म करेंगे. आगे बता दें कि रकुल और जैकी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को एंजॉय करने के लिए उनके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स पहुंच चुके हैं. वरुण धवन-नताशा दलाल, भूमि पेडनेकर और ईशा देओल, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप, डेविड धवन, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, रितेश देशमुख, सोनम कपूर-आनंद आहूजा के साथ ही अन्य स्टार्स भी शादी में पहुंच चुके हैं.