मुंबई:राहुल वैद्य और दिशा परमार ने साल 2023 में एक बेटी का स्वागत किया. अब उन्होंन हाल ही 12 फरवरी को पहली बार पब्लिकली उसका फेस दिखाया. दोहा की जाने से पहले मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट हुए कपल को पैपराजी ने उनकी बेटी के साथ क्लिक किया वहीं उन्होंने अपनी बेटी का फेस भी रिवील किया. टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक, राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 2021 में शादी की थी. उनकी शादी के दो साल बाद कपल को एक बेटी का आशीर्वाद मिला और उन्होंने प्यार से उसका नाम नव्या रखा. कपल ने काफी टाइम तक अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा अब हाल ही में एयरपोर्ट पर उन्होंने नव्या का फेस रिवील किया.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा का वीडियो वायरल है जिसमें वे अपनी बेटी के साथ हैं और पैपराजी को पोज दे रहे हैं. 12 फरवरी, सोमवार को दिशा और राहुल ने आखिरकार नव्या के चेहरे को सबके सामने रिवील किया. वीडियो में राहुल नव्या को गोद में लिए हुए थे और नव्या को किस कर रहे थे. इस सेलेब्रिटी कपल ने पैपराजी के साथ मजेदार हंसी-मजाक भी किया और इस बात पर विचार किया कि छोटी बच्ची दिशा से मिलती जुलती हो.