दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: राहुल वैद्य और दिशा परमार ने पहली बार दिखाई बेटी नव्या की झलक, क्यूटनेस पर आ जाएगा दिल - राहुल दिशा बेटी नव्या

Rahul Vaidya and Disha Parmar Daughter: राहुल वैद्य और दिशा परमार ने आज, 12 फरवरी को पहली बार अपनी बेटी नव्या के चेहरा रिवील किया. एयरपोर्ट पर अपनी बेटी के साथ पैपराजी को कपल ने पोज दिया.

rahul vaidya
राहुल वैद्य

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2024, 8:28 PM IST

मुंबई:राहुल वैद्य और दिशा परमार ने साल 2023 में एक बेटी का स्वागत किया. अब उन्होंन हाल ही 12 फरवरी को पहली बार पब्लिकली उसका फेस दिखाया. दोहा की जाने से पहले मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट हुए कपल को पैपराजी ने उनकी बेटी के साथ क्लिक किया वहीं उन्होंने अपनी बेटी का फेस भी रिवील किया. टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक, राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 2021 में शादी की थी. उनकी शादी के दो साल बाद कपल को एक बेटी का आशीर्वाद मिला और उन्होंने प्यार से उसका नाम नव्या रखा. कपल ने काफी टाइम तक अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा अब हाल ही में एयरपोर्ट पर उन्होंने नव्या का फेस रिवील किया.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा का वीडियो वायरल है जिसमें वे अपनी बेटी के साथ हैं और पैपराजी को पोज दे रहे हैं. 12 फरवरी, सोमवार को दिशा और राहुल ने आखिरकार नव्या के चेहरे को सबके सामने रिवील किया. वीडियो में राहुल नव्या को गोद में लिए हुए थे और नव्या को किस कर रहे थे. इस सेलेब्रिटी कपल ने पैपराजी के साथ मजेदार हंसी-मजाक भी किया और इस बात पर विचार किया कि छोटी बच्ची दिशा से मिलती जुलती हो.

बिग बॉस से शुरू हुई राहुल-दिशा की लव स्टोरी

नव्या बो हेयरबैंड के साथ व्हाइट-प्रिंटेड ओनेसी में क्यूट लग रही थीं. राहुल और दिशा की बेटी नव्या का जन्म 20 सितंबर, 2023 को हुआ था. उनके बच्चे का जन्म गणेश चतुर्थी के शुभ दिनों में हुआ और राहुल के अनुसार, उनकी बेटी देवी लक्ष्मी का अवतार है. राहुल और दिशा की लव स्टोरी 'बिग बॉस 14' से शुरू हुई. दोनों ने 2021 में शादी कर ली.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details