मुंबई:ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड और सिंगर निक जोनास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि वे बीमार हो गए हैं और इस वजह से उन्हें अपने अपकमिंग शोज कैंसल करने पड़ रहे हैं. दरअसल निक को इंफ्लूएंजा ए हो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दी और बताया कि वे अपकमिंग शोज नहीं कर पाएंगे. निक अपने भाईयों केविन और जो जोनास के साथ मैक्सिको में कॉन्सर्ट करने वाले थे.
निक जोनास को हुआ इंफ्लुएंजा ए
निक ने एक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो दोस्तों, मैं इन्फ्लूएंजा-ए से जूझ रहा हूं और इसीलिए मैं अपने अपकमिंग शोज में गाने के लिए फिलहाल कैपेबल नहीं हूं. हम हमेशा आप लोगों को बेस्ट देने की कोशिश करते हैं लेकिन इस बार मेरी तबीयत खराब होने की वजह से हमें मेक्सिको के शो पोस्टपोन करने पड़ रहे हैं, जिसका मुझे खेद है.