WATCH: मनीषा कोइराला से लेकर अदिती राव हैदरी संग इन सितारों ने 'हीरामंडी' की सक्सेस पार्टी में लगाए चार चांद - Heeramandi Success Bash - HEERAMANDI SUCCESS BASH
Heeramandi Success Bash: संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में सीरीज की सक्सेस पार्टी ऑर्गेनाइज की गई जिसमें हीरामंडी के कलाकारों मनीषा कोइराला, अदिती राव हैदरी समेत इन सितारों ने भी शिरकत की.
मुंबई: 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. अपनी रिलीज के 10 दिनों के अंदर ही यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है. दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं क्रिटीक्स ने भी इसे सराहा है. हाल ही में मेकर्स ने इसकी सक्सेस पार्टी ऑर्गेनाइज की. जिसमें सीरीज के तमाम कलाकार स्पॉट हुए. सक्सेस बैश में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी, अदिति राव हैदरी ने जलवा बिखेरा वहीं सीरीज में ताजदार का रोल प्ले करने वाले ताहा शाह भी डैशिंग लुक में नजर आए.
इन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा
'हीरामंडी' की सक्सेस पार्टी में संजय लीला भंसाली, मनीषा कोइराला, अदिती राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, ताहा शाह जैसे कलाकार शामिल हुए. सक्सेस बैश में सोनाक्षी सिन्हा को ब्लैक सूट में स्पॉट किया गया जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं मनीषा कोइराला ने यलो सलवार सूट पहनकर महफिल चमकाई. शर्मिन सहगल ने बेबी ब्लू कलर की ड्रेस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. संजीदा शेख ने भी यलो कलर के लहंगा पहनकर महफिल में चार चांद लगाए. वहीं सीरीज में ताजदार का किरदार निभाने वाले ताहा शाह ने ब्लैक कूर्ते में महफिल लूट ली.
हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिती राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, ताहा शाह, फरदीन खान, फरीदा जलाल जैसे कलाकारों ने मौजूदगी दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें:
प्रियंका चोपड़ा ने हीरामंडी के लिए की संजय लीला भंसाली की जमकर तारीफ, बोलीं- मुझे पता है आपका ड्रीम... - Priyanka Chopra Praises Heeramandi