मुंबई:एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत को आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने थप्पड़ मार दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान आंदोलन के दौरान कंगना के विवादित बयान को लेकर नाराजगी के चलते सीआईएसएफ जवान ने ऐसा किया. वहीं अब कंगना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना की आपबीती सुनाई.
कंगना का आया ये रिएक्शन
कंगना के साथ यह घटना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई जहां से वे दिल्ली जा रही थीं. कंगना ने दिल्ली पहुंचते ही अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं सुरक्षित हूं, यह घटना हवाईअड्डे पर सिक्योरिटी जांच के दौरान हुई, जैसे ही जांच की गई, सीआईएसएफ में एक महिला कांस्टेबल एक अलग केबिन में मेरे पास जाने का इंतजार कर रही थी जहां उसने मुझे मारा और मुझे गालियां दीं. दरअसल वे किसान आंदोलन पर दिए गए मेरे बयान से नाराज थी. उन्होंने कहा, 'मुझे चिंता इस बात की है कि पंजाब में आतंक बढ़ रहा है और हम इससे कैसे निपटेंगे'.
CISF जवान सस्पेंड, एफआईआर दर्ज