दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'CISF जवान ने मुझे गालियां दीं, थप्पड़ मारा', कंगना रनौत ने सुनाई आपबीती, कांस्टेबल सस्पेंड - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

Kangana Ranaut Reacts After Thappad Incident: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान पर उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. जिसके बाद इस पर हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्शन आया है. वहीं सीआईएसएफ जवान ने भी इसको लेकर जवाब दिया है.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 7:31 PM IST

मुंबई:एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत को आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने थप्पड़ मार दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान आंदोलन के दौरान कंगना के विवादित बयान को लेकर नाराजगी के चलते सीआईएसएफ जवान ने ऐसा किया. वहीं अब कंगना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना की आपबीती सुनाई.

कंगना का आया ये रिएक्शन

कंगना के साथ यह घटना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई जहां से वे दिल्ली जा रही थीं. कंगना ने दिल्ली पहुंचते ही अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं सुरक्षित हूं, यह घटना हवाईअड्डे पर सिक्योरिटी जांच के दौरान हुई, जैसे ही जांच की गई, सीआईएसएफ में एक महिला कांस्टेबल एक अलग केबिन में मेरे पास जाने का इंतजार कर रही थी जहां उसने मुझे मारा और मुझे गालियां दीं. दरअसल वे किसान आंदोलन पर दिए गए मेरे बयान से नाराज थी. उन्होंने कहा, 'मुझे चिंता इस बात की है कि पंजाब में आतंक बढ़ रहा है और हम इससे कैसे निपटेंगे'.

CISF जवान सस्पेंड, एफआईआर दर्ज

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर का भी एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे चिल्लाकर कह रही हैं कि किसान आंदोलन के दौरान वहां मेरी मां बैठी थी ना कि कंगना रनौत. हालांकि सीआईएसएफ ने कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया है और साथ ही उसके खिलाफ लोकल पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है.

विक्रमादित्य सिंह ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

मंडी सीट से कंगना रनौत के अपोजिट खड़े होने वाले कैंडिडेट विक्रमादित्य सिहं ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि किसी भी महिला के साथ ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. खासकर जब मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है. अगर किसान आंदोलन को लेकर सीआईएसएफ जवान को नाराजगी थी भी तो अपनी बात को रखने का संवैधानिक तरीका है. मगर इस तरह से किसी को असॉल्ट करना वो भी एक सुरक्षाकर्मी के द्वारा काफी निंदनीय है और हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. सरकार को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 6, 2024, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details