मुंबई: जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों के परिवार में शादी की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं. तैयारियों के बीच जैकी भगनानी के घर की लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, दूल्हे राजा को गुरुवार सुबह एयरपोर्स से बाहर आते वक्त देखा गया.
सोशल मीडिया पर जैकी भगनानी के घर का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो देर रात की है. वीडियो में झालरों से सजे जैकी के घर को जगमगाते हुए देखा जा सकता है. शादी वाले घर की झलक देख फैंस कपल को दूल्हे-दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेताब है.
वहीं, आज, 15 फरवरी को जैकी भगनानी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. मीडिया से बात करते समय दूल्हे राजा को ब्लश करते हुए कैमरे में कैद किया गया. एयरपोर्ट के लिए उन्होंने कैजुअल लुक को चुना था. उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहना था.