मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान खूबसूरत कपल्स में से एक हैं. दोनों अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका कभी नहीं छोड़ते. अब हाल ही में गौरी खान को उनके बच्चों के साथ गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गया. वायरल वीडियो में तीनों को गेटवे ऑफ इंडिया पर नाव की ओर बढ़ते हुए देखा गया. बता दें गौरी खान ने हाल ही में मुंबई में अपना रेस्टोरेंट टोरी लॉन्च किया है. अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद गौरी खान अपनी फैमिली को पूरा टाइम देती हैं.
फैंस ने दिए ये रिएक्शन
वायरल वीडियो में गौरी खान, अबराम और सुहाना खान को कंफर्टेबल ड्रेस में देखा गया जब वे गेटवे ऑफ इंडिया पर बोटिंग को एंजॉय करने निकले. लेकिन उनके साथ शाहरुख खान नजर नहीं आए. वीडियो वायरल होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में पूछना शुरू कर दिया कि एसआरके कहां है. अबराम को बोटिंग के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड देखा गया. वो अकेले थे जिन्होंने लाइफ जैकेट ली थी और इस पर कमेंट सेक्शन में फैंस ने खूब हंसी-मजाक किया. एक ने लिखा, 'सिर्फ एक ही इंसान जिसे सेफ्टी की चिंता है'. वहीं एक ने लिखा, 'सिर्फ अबराम ही लाइफ जैकेट लेकर गया'.