दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: लालापालूजा इंडिया 2024 में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर एक साथ स्पॉट, डेट नाइट एंजॉय करता दिखा रूमर्ड कपल - आदित्य अनन्या लोलापालूजा 2024

Aditya Roy-Kapoor Ananya Panday: बॉलीवुड के रूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर को लालापालूजा इंडिया 2024 के इवेंट में एक साथ देखा गया. इवेंट से रूमर्ड कपल का वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...

Aditya Roy Kapoor and Ananya Panday
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर (फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 8:54 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 9:17 AM IST

मुंबई: अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर बी-टाउन के रूमर्ड कपल्स में से एक हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके निजी जीवन की झलकियों को लेकर अक्सर माहौल बना रहता है. इस रूमर्ड कपल ने एक बार फिर कैमरे का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अनन्या और आदित्य को लालापालूजा इंडिया 2024 में एक साथ कैमरे में कैद किया गया. रूमर्ड कपल का यह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर बीते सोमवार को लालापालूजा इंडिया 2024 में एक साथ शिरकत की. दोनों को गॉर्डन मैथ्यू थॉमस सुमनेर के कॉन्सर्ट का आनंद लिया. इंग्लिश आर्टिस्ट का परफॉर्मेंस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के लिए एक डेट नाइट से कम नहीं था.

एक पैपराजी ने इवेंट से अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का वीडियो साझा किया है. वीडियो में आदित्य रॉय कपूर को कैज़ुअल ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने कार्गो-स्टाइल पैंट और एक कैप के साथ एक चेक शर्ट पहन रखा है. वहीं, अनन्या ने रेड टॉप पर ब्लू जींस कैरी किया था. उन्होंने ब्लैक कलर का बैगपैक लिया था.

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी नई फिल्म 'खो गए हम कहां' की सफलता का आनंद ले रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं. अर्जुन वरैन सिंह की निर्देशित फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.

दूसरी ओर, आदित्य रॉय कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनको आखिरी बार मृणाल ठाकुर के साथ 'गुमराह' में देखा गया था. वे अगली बार अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन दिनों' में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. फिल्म में फातिमा सना शेख, अली फजल और कोंकणा सेन शर्मा सहित कई कलाकार भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 30, 2024, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details