पटना:भोजपुरी के दर्शकों को मैडाज मूवीज प्रस्तुत और वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन की विक्रांत सिंह स्टारर नई फिल्म दर्शकों को डराने आ रही है. जिसके निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह हैं. इस नई हॉरर फिल्म का नाम 'भूत' है और फर्स्ट लुक के साथ इसका टीजर आउट हो गया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म के टीजर से भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ रही है.
कब रिलीज होगा ट्रेलर?: वहीं फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 9 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'भूत' एक डरावनी कहानी है जो एक पुराने हवेली के रहस्यों और वहां मौजूद आत्माओं के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में थ्रिल, सस्पेंस और हॉरर के साथ कुछ दिलचस्प ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे.
भूत बनी ये खूबसीरत एक्ट्रेस:उन्होंने बताया कि इस नयी हॉरर फिल्म में भूत का किरदार मशहूर एक्ट्रेस ऋतु सिंह निभाती नज़र आएँगी, जबकि अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत इस फिल्म में एक अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और ऋतु सिंह के साथ प्रियंका सिंह भी नज़र आएँगी. फिल्म "भूत" का निर्देशन और लेखन प्रसिद्ध अभिनेता अवधेश मिश्रा ने किया है. टीजर में दिखाए गए डरावने दृश्य और सस्पेंस ने दर्शकों को फिल्म के प्रति और अधिक उत्सुक कर दिया है.