मुंबई :विक्रांत मैसी ने बीते साल फिल्म 12वीं फेल से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था. फिल्म को देश और दुनियाभर के दर्शकों से खूब प्यार मिला था. 12वीं फेल को कई सेलेब्स और डायरेक्टर के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी लाइक ठोके थे. विक्रांत फिल्म 12वीं फेल से बॉलीवुड की मुख्यधारा में आ गए हैं. अब एक्टर को लेकर एक चौंकाने वाला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर को कैब ड्राइवर से किराए के ऊपर लड़ते देखा जा रहा है. इस कैब ड्राइवर ने ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो अपलोड किया है.
सोशल मीडिया वायरल इस वीडियो में विक्रांत को कैब में बैठे देखा जा रहा है. वहीं, ड्राइवर कहता है, सर जो किराया दिख रहा है, वो तो देना पड़ेगा'. इसके जवाब में विक्रांत ड्राइवर को बोलते हैं, जब हम चले थे तो 450 रुपये थे इतना कैसे बढ़ गया?. इस पर ड्राइवर कहता है, मतलब आप किराया नहीं देंगे. फिर विक्रांत कहते हैं, क्यों देंगे भाई, चिल्ला क्यों रहे हो?.
ड्राइवर ने कैमरे की ओर मुंह कर कहा, मेरा नाम आशीष है और मैंने अपने पैसेंजर को उनकी बताई जगह पर पहुंचा दिया है और वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं और मुझसे बहसबाजी कर रहे हैं उल्टा और गाली-गलौज भी कर रहे हैं.