दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

OMG! ऐसा है बॉलीवुड 'बादशाह' का नेचर, विजय वर्मा ने खोला राज - Vijay Varma Shah Rukh Khan - VIJAY VARMA SHAH RUKH KHAN

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में कुछ खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि किंग खान आपको इतना खास महसूस कराते हैं कि आपको लगता है कि आप उनके जीवन में सबसे खास हो.

Vijay Varma Shah Rukh Khan
विजय वर्मा-शाहरुख खान (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 7:25 AM IST

मुंबई: 'गली बॉय' से फेमस हुए विजय वर्मा आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि जब सुपरस्टार किसी से मिलते है तो उनका नेचर कैसा होता है.

एक इंटरव्यू में विजय ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन में काम करने और उनके साथ बातचीत करने का अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि सुपरस्टार जब आपके साथ होते है तो वो सिर्फ आपके बारे में सोचते हैं.

विजय वर्मा ने कहा कि शाहरुख खान के साथ अभिनय करने का मौका न मिलने पर उन्हें दुख होता है. हालांकि उन्होंने उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में काम किया है और बीच ऐसे कई मौके पर जब वह किंग खान से मिलें. उन्होंने आगे कहा कि वह आपको कभी ऐसा फील नहीं कराते कि आप उनके साथ कोई प्रोफेशनल मीटिंग कर रहे हैं. बातचीत हमेशा पर्सनल लगता है. इस दौरान आपको लगेगा की वो आपके बारे में कितना सोचते हैं.

उन्होंने कहा, 'जब वह आपको इम्पोर्टेंस देते हैं तो वो पल काफी प्यारा लगता है. उस समय ऐसा लगता है कि इनके जीवन में अगर कोई है तो वो मैं हूं, और ये अपने परिवार से भी बात करते होंगे मेरे बारे में, खाते वक्त भी मेरी ही फिल्में लगाते होंगे. विजय ने यह भी बताया कि किंग खान ने खुद कहा था कि उन्हें उनसे बात करने का मन हो तो बेहिचक फोन कर लें.'

विजय वर्मा का वर्क फ्रंट
विजय वर्मा 'मिर्जापुर सीजन 3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें वो दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. सीरीज में उनके साथ अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुगल भी है यह 5 जुलाई से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details