WATCH: राजकुमार-तृप्ति ने 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का किया हटकर प्रमोशन, हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट - Rajkummar Rao Triptii Dimri - RAJKUMMAR RAO TRIPTII DIMRI
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: सोशल मीडिया पर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अपनी आगामी फिल्म के एक सीन को देखने के बाद खूब हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो ऐसा है कि देखते ही आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
मुंबई:राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अपनी आने वाली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की रिलीज के लिए तैयार हैं. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर से फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बड़ गई है.अब, दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें वे अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. उनकी हंसी ऐसी है कि उसे देखकर आपको भी हंसी आ जाए. दरअसल ये दोंनो अपनी अपकमिंग फिल्म के एक सीन को देखकर इतना हंस रहे हैं.
वीडियो में राव और डिमरी को सोफे पर बैठे और बेकाबू होकर हंसते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- कुछ नहीं यार विक्की विद्या का वो वाला वीडियो देखी हमने. उसी के सीन्स के बारे में सोच रहे हैं और हंसी रुक नहीं रही है. आप भी देखना.11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है'.
राजकुमार और तृप्ति के इस वीडियो पर फैंस कई तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा- फिल्म का प्रमोशन करने का तरीका थोड़ा कैजुअल था. एक ने लिखा- आपको देखते देखते मुझे भी हंसी आ गई. वहीं एक ने कमेंट किया- भाई ये दोनों पागल हो चुके हैं. एक ने लिखा- लव दिस मार्केटिंग स्ट्रैटजी. एक ने कमेंट किया- ज्यादा मत हंसो वरना स्त्री आ जाएगी.
इससे पहले भी मेकर्स ने टीजर रिलीज करते हुए हटकर स्ट्रैटजी अपनाई थी. जिसमें राजुकमार और तृप्ति को एंकर बनाया गया था और उन्होंने फिल्म के कैरेक्टर्स और क्रू को इंट्रो़ड्यूस किया था. फैंस ने इस वीडियो को काफी पसंद किया था. इस टीजर को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली और उसके बाद मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी कर दिया है, जो कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसका बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की जिगरा से क्लैश होगा.