दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विक्की-सारा की 'जरा हटके जरा बचके' ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार, जानें कब और कहां होगी रिलीज - Zara Hatke Zara Bachke OTT Release - ZARA HATKE ZARA BACHKE OTT RELEASE

Zara Hatke Zara Bachke OTT Release: विक्की कौशल और सारा अली खान की कुछ टाइम पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई जरा हटके जरा बचके अपने मोस्ट अवेटेड डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. जानिए कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म.

Vicky Sara
विक्की सारा (Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 3:39 PM IST

मुंबई: जरा हटके जरा बचके 2023 की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर इस रोमांटिक कॉमेडी को दर्शकों ने खूब सराहा. अब, लगभग एक साल के इंतजार के बाद, फिल्म ओटीटी पर अपना प्रीमियर करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आइए जानते हैं फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

इस दिन ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म

जरा हटके जरा बचके फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं जिन्होंने यह फिल्म थिएटर में जाकर नहीं देखी उनके लिए यह एक तोहफा है. जी हां जरा हटके जरा बचके अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema ने फिल्म जरा हटके जरा बचके की मोस्ट अवेटेड डिजिटल रिलीज की घोषणा की. फिल्म से एक जबरदस्त ट्रेलर रिलीज करते हुए फिल्म की ओटीटी रिलीज का अनाउंसमेंट किया गया. इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली ने लीड रोल प्ले किया है.

खास ट्रेलर किया रिलीज

फिल्म की ओटीटी रिलीज का अनाउंसमेंट एक खास ट्रेलर के साथ किया गया. जियो सिनेमा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, 'सह-परिवार शादी की थी, अब सह-परिवार तलाक भी होगा! तो आप सब तलाक में जरूर आना जरा हटके जरा बचके स्ट्रीमिंग 17 मई से स्पेशल रूप से JioCinema प्रीमियम पर.

जरा हटके जरा बचके सिनेमाघरों में 2 जून 2023 को रिलीज हुई थी. अब फिल्म का एक साल होने वाला है. अब जाकर फिल्म को ओटीटी रिलीज मिली है. यह 17 मई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details