मुंबई:75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में देशभक्ति का माहौल है. इसी के चलते फिल्मी सितारों के बीच भी रिपब्लिक डे की लहर है. हाल ही में कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की जिसमें वे और विक्की कौशल तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं. कैटरीना ने तिरंगे के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा,'हैप्पी रिपब्लिक डे'.
कैटरीना और विक्की के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने गणतंत्र दिवस पर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की जिसमें उन्हें मुंबई पुलिस के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,'आज का दिन बहुत अच्छा बीता, क्योंकि इस बार गणतंत्र दिवस रियल लाइफ 'सिंघम' के साथ मनाया. बहुत ही गर्व फील कर रहा हूं. हैप्पी रिपब्लिक डे'.