दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दिग्गज स्क्रीनराइटर और ऑस्कर विनर रॉबर्ट टाउन का 89 वर्ष की आयु में निधन, लॉस एंजिल्स वाले घर में ली अंतिम सांस - Robert Towne Demise - ROBERT TOWNE DEMISE

Robert Towne Dies at 89: ऑस्कर विनर और स्क्रीनराइटर रॉबर्ट टाउन का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अपने लॉस एंजिल्स वाले घर में अंतिम सांस ली.

Robert Towne
रॉबर्ट टाउन (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 5:33 PM IST

लॉस एंजिल्स:ऑस्कर विजेता और हॉलीवुड स्क्रीनराइटर रॉबर्ट टाउन का निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली. पब्लिसिस्ट कैरी मैकक्लर ने एक बयान में उनके निधन की खबर की जानकारी दी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में की, लेकिन बी-मूवी निर्देशक रोजर कॉर्मन के लिए बतौर एक्टर और राइटर काम करने के बाद उनके करियर को नई ऊंचाई मिली. जिसके बाद वह स्क्रिप्ट डॉक्टर्स कहे जाने लगे. रॉबर्ट टाउन ने 1970 के दशक में कई कमर्शियल हिट दी, जिनमें 'द लास्ट डिटेल', 'चाइनाटाउन' और 'शैम्पू' शामिल हैं.

चाइनाटाउन को मिला ऑस्कर

तीनों स्क्रीनप्ले ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई, जिसमें 'चाइनाटाउन' ने उस साल अवॉर्ड जीता. रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉबर्ट को 1967 में रिलीज हुई फिल्म 'बोनी एंड क्लाइड' के लिए फिल्ममेकर वॉरेन बेट्टी ने स्पेशल कंसल्टेंट के तौर पर चुना गया था. फिल्म के डायरेक्टर आर्थर पेन भी रॉबर्ट टाउन के काम से खुश थे. पेन ने कहा, 'रॉबर्ट के काम से वॉरेन को सीन की शूटिंग करने में मदद मिली.'

टाउन ने अपने करियर में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया, लेकिन उनकी कुछ स्क्रिप्ट्स को क्रेडिट नहीं दिया गया. जैसे 'द पैरालैक्स व्यू', 'मैराथन मैन', 'द मिसौरी ब्रेक्स' और 'हेवन कैन वेट' में उनको क्रेडिट नहीं मिला. 'द गॉडफादर' के डायरेक्टर फ्रांसिस फोर्ड कोपोला ने ऑस्कर स्पीच में उन्हें 'पचिनो-ब्रैंडो गार्डन सीन' की स्क्रीप्टिंग के लिए धन्यवाद दिया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details