दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

3 दिन बाद रजनीकांत अस्पताल से डिस्चार्ज, शुरू करेंगे शूटिंग - Rajinikanth Discharge - RAJINIKANTH DISCHARGE

Rajinikanth Discharged: साउथ मेगास्टार रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. थलाइवा के हार्ट के विसेल में सूजन हो गई थी.

Rajinikanth
रजनीकांत (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 4, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Oct 4, 2024, 10:52 AM IST

हैदराबाद:साउथ मेगास्टार रजनीकांत के फैंस के लिए खुशखबरी है. रजनीकांत को गुरुवार रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हाल ही में अस्वस्थ होने के कारण थलाइवा को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

चेन्नई पुलिस के अनुसार, रजनीकांत को 3 अक्टूबर को रात 11 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 1 अक्टूबर को अपोलो अस्पताल ने एक बुलेटिन जारी किया था. बुलेटिन के अनुसार, रजनीकांत के हार्ट के मेन विसेल में सूजन थी, जिसका इलाज नॉन-सर्जिकल, ट्रांसकैथेटर मैथर्ड से किया गया.

अस्पताल के सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट साई सतीश ने महाधमनी में एक स्टंट लगाया, जिससे सूजन में आराम मिला. हेल्थ अपडेट में बत लिखा था, "हम उनके शुभचिंतकों और फैंस को बताना चाहेंगे कि प्रक्रिया योजना के अनुसार हुई. रजनीकांत की हालत स्थिर है और उनकी तबीयत ठीक है. उन्हें दो दिन में घर आ जाना चाहिए'.

गुरुवार की रात, रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने चेन्नई के तिरुवोट्टियूर श्री वदिवुदाई अम्मन मंदिर में अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. मंदिर से सौंदर्या का वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में वह अपने पिता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए श्री वदिवुदाई अम्मन की पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं.

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'थलाइवा' जल्द ही अपनी आगामी फिल्म कूली की शूटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा रजनीकांत टीजे ग्नानवेल की निर्देशित फिल्म 'वेट्टैयन' फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. हाल ही में मेकर्स ने वेट्टैयन का ट्रेलर जारी किया, जिसे फैंस और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, दुशरा विजयन, राव रमेश और रमेश थिलक को-स्टार के तौर पर दिखेंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 4, 2024, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details