मुंबई: सैफ अली खान को फिल्म इंडस्ट्री में नवाब कहा जाता है इतना ही नहीं सैफ एक रॉयल पटौदी पैलेस के मालिक भी हैं. जहां वे अपने परिवार के साथ अक्सर छुट्टियां मनाने भी जाते हैं. करीना कपूर ने कई बार पटौदी पैलेस से अपने वेकेशन की झलक दिखाई है. लेकिन क्या आपको पता है इस पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं. तो आइए जानते हैं सैफ के रॉयल पैलेस में कौन-कौन सी फिल्में शूट हो चुकी हैं.
वीर जारा
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की वीर जारा में प्रीति का जो आलिशान घर दिखाया गया है वो पटौदी पैलेस ही है. फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब प्यार भी दिया है. आज भी लव स्टोरीज की बात की जाती है तो फिल्मों में वीर जारा टॉप फिल्मों में से एक मानी जाती है.
मंगल पांडे
भारत के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले मंगल पांडे के योगदान पर आधारित फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पटौदी पैलेस में की गई थी. फिल्म में आमिर खान ने मंगल पांडे का किरदार निभाया था वहीं इसमें रानी मुखर्जी और अमीषा पटेल भी थीं. फिल्म 2005 में रिलीज हुई.
रंग दे बसंती
2006 में रिलीज हुई आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, सोहा अली खान की रंग दे बसंती के कई बेहतरीन सीन सैफ के आलीशान पैलेस में शूट हुए हैं.
गांधी: माई फादर