दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

न्याय, समानता और स्वतंत्रता के लिए लड़ने उतरे जॉन अब्राहम, 'वेदा' का ट्रेलर देख बोले फैंस- ये तो हिट है - Vedaa Trailer Released - VEDAA TRAILER RELEASED

Vedaa Trailer : बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम की एक्शन ड्रामा फिल्म वेदा का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है. ट्रेलर में जॉन अब्राहम का धांसू एक्शन और लुक देखने को मिल रहा है.

Vedaa Trailer
वेदा का ट्रेलर (Movie Poster)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 2, 2024, 9:55 AM IST

मुंबई : जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'वेदा' का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. जॉन के फैंस को फिल्म वेदा के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. वहीं, बीती 1 अगस्त की रात को फिल्म का धांसू और एक्शनफुल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. हाल ही में फिल्म वेदा के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान किया गया था. अब जब वेदा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, तो यह जॉन के फैंस के बीच छा गया है. वेदा का ट्रेलर देखने के बाद जॉन के फैंस एक्स हैंडल पर अपना रिेएक्शन दे रहे हैं. वहीं, ट्रेलर में जॉन और फिल्म की एक्ट्रेस शरवरी वाघ का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है.

कैसा है वेदा का ट्रेलर ?

वेदा का ट्रेलर मास एक्शन होने के साथ-साथ देशभक्ति और एक सच्चे इंडियन सोल्जर की गाथा की कहानी है. इसमें जॉन अब्राहम आंतकियों से अकेले इंसानियत को बचाने निकले हैं. जॉन ट्रेलर में गन, चाकू और अपनी दमदार मसल्स से ट्रेलर में जान फूंक रहे हैं. ट्रेलर में जॉन और शरवरी के अलावा तमन्ना भाटिया, आशीष विद्यार्थी भी अहम रोल में दिख रहे हैं. फिल्म में अभिषेक बनर्जी लीड विलेन रोल में दिख रहें. बता दें, हाल ही में फिल्म वेदा को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के इस यू/अ सर्टिफिकेट थमाया है.

जॉन के फैंस को कैसा लगा ट्रेलर ?

वहीं, जॉन के फैंस के लिए वेदा का ट्रेलर फुल एक्शन ट्रीट की तरह हैं. जॉन के फैंस ट्रेलर देखने के बाद एक्स हैंडल पर अपना रिेएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने वेदा का ट्रेलर देखने के बाद इसे इंस्टेंट ब्लॉकबस्टर करार दिया है.एक फैन ने इसे इमोशन और एक्शन का मजबूत जोड़ बताया है.

वेदा के बारे में

जॉन अब्राहम फिल्म पठान के बाद किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं. वेदा में जॉन का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. इस फिल्म में वेदा (शरवरी) और अभिमन्यू (जॉन अब्राहम) दर्शकों के लिए अलग लेवल का एक्शन लेकर आ रहे हैं. वेदा के डायरेक्टर निखिल आडवाणी हैं. फिल्म वेदा जी स्टूडियोज, जेए एंटरटेनमेंट की पेशकश है. फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

हाउसफुल फ्रेंचाइजी में लौटे जॉन, बॉबी और अर्जुन रामपाल, फैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज - Housefull 5

'अभिमन्यु सर आप मेरे...', गुरु पूर्णिमा पर शरवरी ने जॉन अब्राहम के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट - Guru Purnima 2024


ABOUT THE AUTHOR

...view details