मुंबई:वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म तेलुगु-हिंदी द्विभाषी ऑपरेशन वेलेंटाइन है. पहले फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी जिसके बाद किसी कारण इसे 16 फरवरी को पोस्टपोन कर दिया था. अब मेकर्स ने फिर से इसकी रिलीज डेट आगे बढा दी है. दरअसल अब मेकर्स ने इसे रिलीज करने के लिए 3 मार्च की डेट चुनी है.
वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की आगामी तेलुगु-हिंदी एक्शन फिल्म 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' की रिलीज एक बार फिर टल गई है. यह फिल्म 16 फरवरी, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, अब 01 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कहा जाता है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. हाल ही में एक्टर वरुण तेज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की. पोस्टर और नई रिलीज डेट शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन लिखा,'1 मार्च 2024 को लक्ष्य तय! सिनेमाघरों में मिलते हैं'.