दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वरुण धवन फिर बनेंगे पिता?, एक्टर के 'गुडन्यूज' पोस्ट ने मचाई खलबली, यहां जानें पूरी सच्चाई - Varun Dhawan - VARUN DHAWAN

Varun Dhawan : क्या वरुण धवन दोबारा पिता बनने जा रहे हैं? वरुण धवन के लेटेस्ट 'गुडन्यूज' पोस्ट ने खलबली मचा दी है. आइए जानते हैं आखिर क्या है वरुण धवन के पोस्ट का सच?

Varun Dhawan and Natasha
वरुण धवन और नताशा (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 27, 2024, 1:18 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपने दो प्रोजेक्ट बेबी जॉन और सिटाडेल: हनी-बनी से चर्चा में हैं. बेबी जॉन के मेकर्स शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली हैं और वहीं अमेजन प्राइम की सीरीज सिटाडेल: हनी-बनी ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की विदेशी सीरीज सिटाडेल का इंडियन वर्जन है. इस बीच वरुण धवन ने एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट से वरुण धवन ने अपने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है.

वरुण धवन का पोस्ट

वरुण धवन ने आज 27 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दो तस्वीरें छोड़ी हैं. इन तस्वीरों में वरुण धवन दो टेडी बियर के साथ बैठे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर वरुण धवन ने लिखा है, 1.08 को गुडन्यूज की उम्मीद'. क्या वरुण धवन दोबारा पिता बनने जा रहे हैं. क्योंकि एक्टर के हाथ में दो टेडी बियर हैं. बता दें, बीती 3 जून को वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल ने एक बेटी जन्म दिया था.

दोबारा पिता बनने जा रहे वरुण धवन?

वरुण धवन के लेटेस्ट पोस्ट के पीछे का आखिर सच क्या है? रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर एक्शन-थ्रिलर सीरीज सिटाडेल: हनी-बनी की रिलीज डेट का आगामी 1 अगस्त को एलान होने जा रहा है. वरुण धवन के पोस्ट पर कई यूजर्स ने फिल्म सिटाडेल: हनी-बनी का नाम लिखा है और कई यूजर्स तो एक्टर्स को बधाई भी दे रहे हैं.

सिटाडेल: हनी-बनी

बता दें, राज एंड डीके और सीता आर मेनन ने सिटाडेल: हनी-बनी को डायरेक्ट किया है. सिटाडेल: हनी-बनी के प्रोड्यूसर एंथनी रूसो, जो रूसो, माइका लारोका, एंजेला रूसो, स्कॉट नेमेस, डेविड वेल और राज एंज डीके हैं. फिल्म का निर्माण अमेजन स्टूडियो ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details