मुंबई :बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपने दो प्रोजेक्ट बेबी जॉन और सिटाडेल: हनी-बनी से चर्चा में हैं. बेबी जॉन के मेकर्स शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली हैं और वहीं अमेजन प्राइम की सीरीज सिटाडेल: हनी-बनी ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की विदेशी सीरीज सिटाडेल का इंडियन वर्जन है. इस बीच वरुण धवन ने एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट से वरुण धवन ने अपने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है.
वरुण धवन का पोस्ट
वरुण धवन ने आज 27 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दो तस्वीरें छोड़ी हैं. इन तस्वीरों में वरुण धवन दो टेडी बियर के साथ बैठे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर वरुण धवन ने लिखा है, 1.08 को गुडन्यूज की उम्मीद'. क्या वरुण धवन दोबारा पिता बनने जा रहे हैं. क्योंकि एक्टर के हाथ में दो टेडी बियर हैं. बता दें, बीती 3 जून को वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल ने एक बेटी जन्म दिया था.