दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

CONFIRMED : 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की एंट्री, सनी देओल संग जंग लडे़गा बॉलीवुड का 'भेड़िया' - Varun Dhawan Border 2 - VARUN DHAWAN BORDER 2

Varun Dhawan In Border 2: फिल्म 'भेड़िया' स्टार वरुण धवन की सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 में एंट्री हो गई है. मेकर्स ने एक इसका एलान कर दिया है.

Varun Dhawan
सनी देओल और वरुण धवन (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2024, 2:47 PM IST

हैदराबाद: सनी देओल स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का इंतजार तो एक्टर के फैंस को बेसब्री से हो रहा है. बॉर्डर 2 साल 2026 में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले बॉर्डर 2 पर बड़ा अपडेट सामने आया है. बॉर्डर 2 में बॉलीवुड के भेड़िया वरुण धवन की एंट्री हो गई है. बॉर्डर 2 के मेकर्स, सनी देओल और वरुण धवन ने खुद सोश मीडिया पर आकर फैंस को गुड्यूज दी है. साथ ही एक टीजर भी छोड़ा है.

बॉर्डर 2 के मेकर्स ने जो वीडियो छोड़ा है, उसमें वरुण धवन का फिल्म में स्वागत किया जा रहा है. फिल्म बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट करने जा रहे हैं. बॉर्डर 2 के प्रोड्यूर्स भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक वीकेंड पर रिलीज होगी. सनी और वरुण के अलावा फिल्म में अभी किसी ओर स्टार की एंट्री नहीं हुई है. कहा जा रहा था कि फिल्म में आयुष्मान खुराना की एंट्री हो रही थी और फिर उनकी जगह वरुण धवन को लिया गया है.

नेटिजन्स क्या बोले

वहीं, बॉर्डर 2 में वरुण धवन की एंट्री पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. इसमें वरुण धवन के फैंस उन्हें बेस्ट ऑफ लक बोल रहे हैं और कई यूजर्स ने वरुण धवन को फिल्म में लेने का विरोध किया है.

इससे पहले सनी देओल ने बीती 12 जून 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा था, 'कल एक एक्साइटिंग अनाउंसमेंट होने जा रही है, क्या आप बता सकते हैं? . इस पोस्ट पर सनी के फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई थी और वहीं 13 जून को फिल्म बॉर्डर 2 का एलान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details