केजीएफ स्टार यश ने खास अंदाज में मनाया वैलेंटाइन डे, पत्नी-बच्चों संग तस्वीर शेयर कर बोले- 'माय फॉरएवर वैलेंटाइन...' - केजीएफ स्टार यश वैलेंटाइन डे
Valentines Day 2024: 'केजीएफ' में अपने दमदार रोल के लिए जाने जाने वाले एक्टर यश ने अपने परिवार के साथ वेलेंटाइन डे मनाया. उनकी पत्नी, राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर आउटिंग की तस्वीरें साझा कीं.
मुंबई:'केजीएफ' में अपने दमदार रोल के लिए मशहूर यश ने वैलेंटाइन डे अपने पूरे परिवार के साथ मनाया. उन्होंने इस खास दिन पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खास सेलिब्रेशन किया और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताया. राधिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी आउटिंग की तस्वीरें साझा कीं, जिस पर फैंस ने कमेंट सेक्शन में खूब प्यार बरसाया.
राधिका ने अपने पति यश और अपने दो बच्चों के साथ चार तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. जिसमें वे चारों आउटिंग पर हैं और स्वीट एंजॉय कर रहे हैं. तस्वीरें शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'माय फॉरएवर वैलेंटाइन्स के साथ वैलेंटाइन लंच'. उनके पोस्ट करते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में वैलेंटाइन डे विशेज के खूब मैसेज भेजे. साथ ही यश के वैलेंटाइन सेलिब्रेशन को बेस्ट बताया.
फैंस ने कमेंट सेक्शन बधाईयों और तारीफों से भर दिया. एक फैन ने लिखा, 'सुपर तस्वीरें डार्लिंग लाइक लाइक. एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'सबसे सच्चे और खूबसूरत कपल को हैप्पी वैलेंटाइन डे. मैम हम इस प्यार को देखकर धन्य हैं. भले ही आप इतनी दूर आ गए हैं, आप और सर 2000 के दशक के दो प्यारे कपल थे जिन्होंने सपने देखे और इस खूबसूरत फ्यूचर को पॉसिबल बनाया.
'केजीएफ: चैप्टर 1' और 'केजीएफ: चैप्टर 2' की सफलता से यश ने बेहतरीन स्टारडम हासिल की. वह प्रशांत नील फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा, करीना कपूर के साथ भी एक फिल्म करने की खबर है इसके बीच दर्शक उनके आगामी प्रोजेक्ट 'टॉक्सिक' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इसमें करीना की कास्टिक पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है.