मुंबई:हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड कपल्स वैलेंटाइन डे को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. सभी अपने-अपने पार्टनर के साथ इस प्यार के दिन की खुशियां मना रहे हैं. शाहिद कपूर-मीरा राजपूत से लेकर नेहा धूपिया-अंगद बेदी, अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी-केएल राहुल ने भी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. आइए देखते हैं बॉलीवुड कपल के वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की झलक.
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने खास अंदाज में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. मीरा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारभरी तस्वीर शेयर की जिसमें वे शाहिद को हग करते हुए किस कर रही हैं और शाहिद मुस्कुरा रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए मीरा ने सिम्पल कैप्शन लिखा, 'हाय'. कपल की इस रोमांटिक तस्वीर पर उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में खूब प्यार लुटाया.
नेहा धूपिया-अंगद बेदी
वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हसबैंड अंगद बेदी और अपने बच्चों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए काफी लंबा और इमोशनल नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, 'प्यार के बारे में बात करने के लिए शायद यह सही दिन हो सकता है. हमने अपनी सुबह पुणे के सुंदर बालेवाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम में बिताई... जहां अंगद नेशनल मास्टर्स में अपनी 400 मीटर की दौड़ में भाग ले रहे थे... प्यार को परिभाषित करना कठिन है लेकिन मुझे लगता है कि सिर्फ दिखावा करना आता है इसे परिभाषित करने के करीब। हमारे बच्चे अपने पिता के लिए आए और उन्होंने वह दिखाया जो उन्हें पसंद है.