मुंबई :कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना उर्वशी रौतेला एक बार रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखरने पहुंच चुकी हैं. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में उर्वशी रौतेला ने ओपनिंग सेरेमनी वाले दिन दस्तक दी और रेड कार्पेट से अपनी खूबसूरत और दिलकश तस्वीर शेयर कर फैंस के दिलों को धड़का दिया है. उर्वशी इस बार रेड कार्पेट पर अपने पिछले रेड कार्पेट से भी ज्यादा इंटेंस और बोल्ड लुक में दिख रही हैं. बीती 14 मई को शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में उर्वशी रौतेला का लुक दीपिका पादुकोण की याद दिला रहा है.
उर्वशी रौतेला का कान्स 2024 लुक
पहले बात करतें उर्वशी रौतेला के कान्स 2024 के लुक की है. इसमें उर्वशी ने डीपनेक थाई हाई स्लिट पिंक रंग का गाउन पहना है और सिर पर एक स्टोन से जड़ा बैंड लगा रखा है, वहीं, हाथों में उर्वशी ने खास तरह के कंगन डाले हुए हैं. गाउन का अप-फ्रंट लुक कोर्सेट की तरह है. उर्वशी के चेहरे पर शार्प मेकअप है और कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स भी डाले हुए हैं.
दीपिका पादुकोण की आई याद