मुंबई:इस साल पूरे देश 75वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया गया जिसका जश्न धूमधाम से मनाया गया. जश्न की झलक बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी देखी गई. सभी सेलेब्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दीं. वहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी खास अंदाज में गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया और विश किया. उन्होंने खास तिरंगे के रंग की ड्रेस पहनी और सोशल मीडिया पर उनकी झलक शेयर की.
खूबसूरत तस्वीरों के साथ उर्वशी ने कैप्शन लिखा,'जैसे ही हम अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, अपने बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. हमारे 75वें गणतंत्र दिवस के जश्न के अवसर पर, आइए हम अपने राष्ट्र की रक्षा करने और इसे गौरवान्वित करने का संकल्प लें'. वहीं एक और तस्वीर उर्वशी ने शेयर की और कैप्शन लिखा, 'मुझे अपने भारत से प्यार है और आपको ?? गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, हमारा राष्ट्र लोकतंत्र, एकता और प्रगति की रोशनी से जगमगाता रहे'.