मुंबई:उर्फी जावेद का नाम फिल्म इंडस्ट्री अनोखे और अलग फैशन के लिए जाना जाता है और हर बार वे अपने डिफरेंट लुक से इस बात को साबित भी करती हैं. हाल ही में उन्होंने फिर से सबको चौंका दिया जब एक छिपकली वाली 3डी ड्रेस में वे अपनी सीरीज फॉलो कर लो यार के प्रमोशन के लिए बाहर निकलीं. उनकी मुलाकात अनन्या पांडे से हुई जो उनकी ड्रेस देखते ही चौंक गई क्योंकि छिपकली ड्रेस पर मूव भी कर रही थी जो कि काफी क्रिएटीव आइडिया है. वहीं दोनों एक्ट्रेसेस ने एक दूसरे की सीरीज फॉलो कर लो यार और कॉल मी बे का प्रमोशन भी किया.
3डी लिजर्ड ड्रेस में नजर आई उर्फी
उर्फी अपनी ड्रेसेस के साथ हर बार कुछ ना कुछ अलग और हटके करती हैं वे हर बार कुछ क्रिएटीविटी के साथ अपनी ड्रेस डिजाइन करती हैं. कुछ टाइम पहले ही उर्फी ने मेट गाला 2024 में एक 3डी बटरफ्लाई गाउन पहना था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब उन्होंने फिर से 3डी लिजर्ड ड्रेस ट्राय की है जो कि कमाल लग रही है क्योंकि ये लिजर्ड मूव कर रही है. जैसे ही अनन्या ने इसे देखा वे चौंक गई और उन्होंने उर्फी की ड्रेस की तारीफ की. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे की सीरीज फॉलो कर लो यार और कॉल मी बे को प्रमोट किया. उर्फी और अनन्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.