दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: उर्फी जावेद की छिपकली वाली ड्रेस देख चौंकी अनन्या पांडे, 'फॉलो कर लो यार' संग 'कॉल मी बे' का किया प्रमोशन - Uorfi Javed Ananya Panday - UORFI JAVED ANANYA PANDAY

Uorfi Javed-Ananya Panday: अपने अनोखे फैशन के जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने हाल ही में एक और ऐसी ड्रेस पहनी जिसको देखकर फैंस ही नहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी चौंक गई. हाल ही में दोनों की मुलाकात हुई जहां दोनों ने एक दूसरे की सीरीज को प्रमोट किया.

Uorfi Javed-Ananya Panday
उर्फी जावेद-अनन्या पांडे (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 27, 2024, 3:29 PM IST

मुंबई:उर्फी जावेद का नाम फिल्म इंडस्ट्री अनोखे और अलग फैशन के लिए जाना जाता है और हर बार वे अपने डिफरेंट लुक से इस बात को साबित भी करती हैं. हाल ही में उन्होंने फिर से सबको चौंका दिया जब एक छिपकली वाली 3डी ड्रेस में वे अपनी सीरीज फॉलो कर लो यार के प्रमोशन के लिए बाहर निकलीं. उनकी मुलाकात अनन्या पांडे से हुई जो उनकी ड्रेस देखते ही चौंक गई क्योंकि छिपकली ड्रेस पर मूव भी कर रही थी जो कि काफी क्रिएटीव आइडिया है. वहीं दोनों एक्ट्रेसेस ने एक दूसरे की सीरीज फॉलो कर लो यार और कॉल मी बे का प्रमोशन भी किया.

3डी लिजर्ड ड्रेस में नजर आई उर्फी

उर्फी अपनी ड्रेसेस के साथ हर बार कुछ ना कुछ अलग और हटके करती हैं वे हर बार कुछ क्रिएटीविटी के साथ अपनी ड्रेस डिजाइन करती हैं. कुछ टाइम पहले ही उर्फी ने मेट गाला 2024 में एक 3डी बटरफ्लाई गाउन पहना था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब उन्होंने फिर से 3डी लिजर्ड ड्रेस ट्राय की है जो कि कमाल लग रही है क्योंकि ये लिजर्ड मूव कर रही है. जैसे ही अनन्या ने इसे देखा वे चौंक गई और उन्होंने उर्फी की ड्रेस की तारीफ की. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे की सीरीज फॉलो कर लो यार और कॉल मी बे को प्रमोट किया. उर्फी और अनन्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

फैंस ने किए ऐसे कमेंट

उर्फी के इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा- वॉव क्या क्रिएटीविटी है. एक फैन ने लिखा- आप ऐसे ही ड्रेसेस बनाओ किसी को कॉपी मत करना. वहीं एक ने कमेंट किया- उर्फी को नया फैशन स्टार घोषित कर देना चाहिए. वे बहुत अच्छा काम कर रही हैं. एक ने लिखा- क्या बात है उर्फी आप सबसे अलग हो. उर्फी की फॉलो कर लो यार सीरीज 23 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details