हैदराबाद: बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस हेमा को मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) ने निलंबित कर दिया है. 'एमएए' के अध्यक्ष मांचू विष्णु ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट में हेमा के ड्रग्स लेने की पुष्टि होने के बाद यह फैसला लिया गया. बुधवार को 'एमएए' पैनल की बैठक में हेमा को सस्पेंड करने के मुद्दे पर चर्चा हुई. 'एमएए' के अध्यक्ष मांचू विष्णु ने गुरुवार को घोषणा की कि हेमा को निलंबित किया जा रहा है. एमएए सदस्यों को बताया गया कि उन्हें फिलहाल निलंबित किया जा रहा है. विष्णु ने यह फैसला तब लिया जब हेमा को ड्रग मामले में सफाई देने के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. 'एमएए' के सदस्यों से कहा गया कि हेमा को क्लीन चिट मिलने तक निलंबन जारी रहेगा.
मांचू ने हेमा पर लगे आरोपों को बताया था बेबुनियाद
मालूम हो कि मांचू विष्णु ने हाल ही में ट्वीट किया था कि रेव पार्टी को लेकर हेमा पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने लिखा,'सोशल मीडिया, कुछ मीडिया संगठन और व्यक्ति हेमा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. झूठी खबरें फैलाने से बचें, अगर पुलिस हेमा से जुड़े सटीक सबूत जुटाती है, तब तक मैं आपसे हेमा के खिलाफ बेबुनियाद आरोपों को ना फैलाने की रिक्वेस्ट करता हूं. रेव पार्टी मामले पर हेमा ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया, विष्णु ने हाल ही में ऐलान किया कि उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है.