'उलझ' Vs 'औरों में कहां दम था' की एडवांस बुकिंग, अजय देवगन या जाह्नवी कपूर कौन मारेगा बाजी, जानें - Ulajh And Auron Mein Kahan Dum Tha - ULAJH AND AURON MEIN KAHAN DUM THA
Ulajh And Auron Mein Kahan Dum Tha: जाह्नवी कपूर की 'उलझ' और अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगी. दोनों फिल्मों की मेकर्स ने एडवांस बुकिंग काउंटर ओपन कर दिया है.
'उलझ' Vs 'औरों में कहां दम था' का पोस्टर (Instagram)
मुंबई: जाह्नवी कपूर स्टारर 'उलझ' और अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. दोनों फिल्में 2 अगस्त को एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में उतरेगी. दोनों फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग का काउंटर ओपन कर दिया है.
अगस्त के शुरुआती महीने में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, एक जाह्नवी कपूर की 'उलझ' और अजय देवगन की अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर 'औरों में कहां दम था'. जाह्नवी कपूर ने 1 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म उलझ की एडवांस बुकिंग की जानकारी शेयर की. उन्होंने दो नए पोस्टर पोस्ट किए और कैप्शन में लिखा है, 'अपना टिकट बुक कर लें.'
अजय देवगन और तब्बू स्टारर लव स्टोरी फिल्म औरों में कहां दम था ने आज 1 अगस्त को शाम 5 बजे तक 4,344 शो के लिए 9,018 टिकट सेल कर 15,69,575 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म उलझ की आज 1 अगस्त को एडवांस बुकिंग शुरु हुई है और रिपोर्ट्स के मुताबि, उलझ ने टॉप 3 नेशनल चैन में अभी 750 टिकट ही सेल की है.
'औरों में कहां दम था' अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक थ्रिलर 'औरों में कहां दम था' की एडवांस बुकिंग 31 जुलाई से शुरू हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट की फिल्म नीरज पांडे की फिल्म ने गुरुवार (1 अगस्त) सुबह तक 1000 से भी कम टिकटें बेची हैं. मेकर्स ने फिल्म के लिए डिस्काउंट का ऑफर दिया है, जिससे टिकट सेल पर थोड़ा असर पड़ा है.
2 दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'ए दिल जरा' रिलीज किया. यह गाना लोगों को काफी पसंद आया है. 2 दिनों में गाने को 130 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिलहाल फिल्म 2 अगस्त को जाह्नवी कपूर को टक्कर देने के लिए तैयार है.
'उलझ' को मिला यू/ए सर्टिफिकेट वहीं रिलीज से पहले 'उलझ' से जुड़ी एक खबर सामने आई है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उलझ को सेंसर बोर्ड की ओर से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. लेकिन सर्टिफिकेट देने से पहले बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव कराए हैं. फिल्म में कुछ जगहों पर गालियों का इस्तेमाल किया गया है. बोर्ड ने मेकर्स को बीप लगाने को कहा है. इसके अलावा वल्गर हैंड जेस्चर भी है. इसे बोर्ड ने ब्लर करने की सलाह दी है.