मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / entertainment

हेमा मालिनी ने उज्जैन पहुंचकर लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, इस्कान मंदिर में भी की पूजा-अर्चना - Baba Mahakaleshwar Temple Ujjain

Hema Malini blessings Baba Mahakal : फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी उज्जैन पहुंची. यहां उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. हेमा मालिनी ने इस्कान मंदिर भी पूजा की. विक्रम उत्सव में शिव दुर्गा नृत्य नाटिका पर प्रस्तुति देने यहां पहुंची थीं.

Ujjain baba mahakal
हेमा मालिनी ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 8:27 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 9:13 PM IST

हेमा मालिनी ने उज्जैन पहुंचकर लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

उज्जैन।फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी गुरुवार को उज्जैन पहुंची. यहां उन्होंने महाकालेश्वर बाबा का आशीर्वाद लिया. हेमा मालिनी ने इस्कान मंदिर भी पहुंचकर पूजा अर्चना की. यहां उन्होंने कृष्ण भगवान के दर्शन किए. इसके बाद महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत का उद्धाटन किया.

हेमा मालिनी ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
महाकाल मंदिर में पूजा करते हुए हेमा मालिनी

बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद

हेमा मालिनी ने महाकालेश्वर मंदिर की गर्भ गृह की चौखट से भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया. इसके बाद भगवान नंदी के कान में मुराद मांगी. वहीं महाकाल प्रबंधन समिति की ओर से हेमा मालिनी का सम्मान किया गया.यहां पर उन्होंने 20 मिनट तक भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया.

हेमा मालिनी ने नंदी के कान में मांगी मुराद

इस्कान मंदिर में की पूजा पाठ

हेमा मालिनी इस्कान मंदिर भी पहुंची और यहां उन्होंने पूजा पाठ की.हेमा मालिनी दूसरी बार उज्जैन आई हैं. शिव दुर्गा नित्य नाटिका में शामिल होने पहुंची हेमा मालिनी ने कहा कि उज्जैन आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. पहले भी में उज्जैन आ चुकी हूं. उन्होंने कहा कि इस्कॉन के साथ कई वर्षो से जुड़ी हूं. कृष्ण भक्ति मुझे इस्कॉन से मिली है.

हेमा मालिनी ने इस्कान मंदिर में की पूजा अर्चना
इस्कान मंदिर में हेमा मालिनी

आर्ष भारत प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत का उद्घाटन किया. भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत में लगभग 120 से अधिक ऋृषियों के जीवन और उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया है. इस प्रदर्शनी में देशभर के 25 से अधिक चित्रकारों द्वारा बनाये गये चित्रों को प्रदर्शित किया गया है.

ये भी पढ़ें:

मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने किये भगवान महाकाल के दर्शन, बोले-बाबा महाकाल सबसे बड़े बॉक्सर

बाबा महाकाल की शरण में गदर-2 की एक्ट्रेस सिमरन कौर, भस्म आरती में आने का दिया सबको न्योता

महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी, पत्नी के साथ लिया आशीर्वाद

पीएम मोदी की तारीफ की

मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि तीसरी बार सांसद बनने का अवसर दिया है. पीएम को धन्यवाद. उन्होंने कहा कि इस बार 400 से ज्यादा सीटें आएंगी. पीएम ने देश में बहुत अच्छा काम किया है और विकास लगातार जारी है.

Last Updated : Mar 7, 2024, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details