उज्जैन।फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी गुरुवार को उज्जैन पहुंची. यहां उन्होंने महाकालेश्वर बाबा का आशीर्वाद लिया. हेमा मालिनी ने इस्कान मंदिर भी पहुंचकर पूजा अर्चना की. यहां उन्होंने कृष्ण भगवान के दर्शन किए. इसके बाद महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत का उद्धाटन किया.
बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
हेमा मालिनी ने महाकालेश्वर मंदिर की गर्भ गृह की चौखट से भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया. इसके बाद भगवान नंदी के कान में मुराद मांगी. वहीं महाकाल प्रबंधन समिति की ओर से हेमा मालिनी का सम्मान किया गया.यहां पर उन्होंने 20 मिनट तक भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया.
इस्कान मंदिर में की पूजा पाठ
हेमा मालिनी इस्कान मंदिर भी पहुंची और यहां उन्होंने पूजा पाठ की.हेमा मालिनी दूसरी बार उज्जैन आई हैं. शिव दुर्गा नित्य नाटिका में शामिल होने पहुंची हेमा मालिनी ने कहा कि उज्जैन आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. पहले भी में उज्जैन आ चुकी हूं. उन्होंने कहा कि इस्कॉन के साथ कई वर्षो से जुड़ी हूं. कृष्ण भक्ति मुझे इस्कॉन से मिली है.
आर्ष भारत प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत का उद्घाटन किया. भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत में लगभग 120 से अधिक ऋृषियों के जीवन और उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया है. इस प्रदर्शनी में देशभर के 25 से अधिक चित्रकारों द्वारा बनाये गये चित्रों को प्रदर्शित किया गया है.