मुंबई: बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर अपने मोस्ट अवेटेड डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार कर रहे हैं. वे जल्द ही मेकर प्रेरणा अरोड़ा की ओटीटी फिल्म डंक में नजर आएंगे. तुषार कपूर अपकमिंग फिल्म 'डंक' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रेरणा अरोड़ा द्वारा समर्थित, यह फिल्म अभिषेक जयसवाल द्वारा निर्देशित है. तुषार कपूर की आने वाली फिल्म को 'ड्रामा, क्राइम और सोशल मैसेज' का कॉम्बिनेशन माना जा रहा है.
'ये मरे कंफर्ट जोन से बाहर': तुषार कपूर
हाल ही में एक इंटरव्यू में तुषार ने अपने कैरेक्टर के बारे में बताया कि, 'यह मेरे लिए एक ग्रे शेड, वास्तविक और अनोखा किरदार है. यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर है, यही वजह है कि मुझे इसकी स्क्रीप्ट अच्छी लगी. मेरे लिए एक वकील का किरदार निभाना नया चैलेंज है. जो मुझे उत्साहित करता है और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं'. उन्होंने यह भी बताया कि वह भविष्य में विभिन्न किरदारों को कैसे तलाशना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'अब मैं जो भी किरदार कर रहा हूं, वे सभी अलग-अलग हैं और कॉमेडी जॉनर से नहीं है. मैं जानबूझकर ऐसे कैरेक्टर की तलाश में हूं जै मेरे कंफर्ट जोन से बाहर हो.