दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

तृप्ति डिमरी ने किया इन फिल्मों से कियारा-जाह्नवी का पत्ता साफ, 'भाभी 2' की झोली में गिरीं ये 8 फिल्में - Triptii Dimri Upcoming Movies - TRIPTII DIMRI UPCOMING MOVIES

Triptii Dimri Upcoming Movies : फिल्म एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की नई फिल्म धड़क 2 का एलान हुआ है और उनकी झोली में अब ये 8 फिल्में इकट्ठा हो गई हैं. वहीं, तृप्ति ने इन फिल्मों से कियारा आडवाणी और जाह्नवी कपूर का पत्ता साफ कर दिया है.

Triptii Dimri Upcoming Movies
तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्में (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 12:50 PM IST

Updated : May 28, 2024, 1:38 PM IST

हैदराबाद :तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ड्रामा फिल्म एनिमल में 15 मिनट के रोल से सभी को अट्रैक्ट किया है. एनिमल में तृप्ति ने जोया का रोल किया था और उन्हें इस फिल्म के बाद से भाभी 2 के नाम से जाना जाता है. फिल्म एनिमल के बाद से तृप्ति की किस्मत खुल गई और उन्हें एक के बाद एक फिल्में ऑफर होने लगी. इतना ही नहीं तृप्ति ने बड़ी-बड़ी फिल्मों किया आडवाणी और जाह्नवी कपूर के रोल काट दिये हैं. आइए जानते हैं तृप्ति डिमारी की अपमकिंग फिल्मों के बारे में.

धड़क 2

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की एक और फिल्म धड़क 2 में तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. फिल्म धड़क 2 का बीती 27 मई को एलान हुआ है और फिल्म में तृप्ति के साथ गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी होंगे. फिल्म 22 नवंबर 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म से तृप्ति ने जाह्नवी कपूर का पत्ता साफ किया है. धड़क (2018) से जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था.

बैड न्यूज

वहीं, तृप्ति डिमरी फिल्म बैड न्यूज में भी दिखेंगी. करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन में बन रही इस फिल्म में तृप्ति एक्टर विक्की कौशल और पंजाबी एक्टर-सिंगर एमी वर्क संग रोमांस करती दिखेंगी.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

राजकुमार राव के साथ ड्रामा फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है

एनिमल पार्क

एनिमल में बोल्ड अंदाज से फैंस को दिवाना बनान के बाद अब तृप्ति एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क में भी नजर आएंगी. संदीप रेड्डी वांगा फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं. फिल्म में एक बार फिल्म रणबीर और बॉबी देओल की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.

मेरे महबूब मेरे सनम

वहीं, खबरों की मानें तो तृप्ति डिमरी एक्टर विक्की कौशल संग फिल्म मेरे महबूब मेरे सनम में भी दिखेंगी. लंबे अरसे पहले तृप्ति और विक्की के इस फिल्म से एक सॉन्ग के सीन वायरल हुए थे.

KGF स्टार संग फिल्म

वहीं, कहा जा रहा है कि रॉकिंग स्टार यश और केजीएफ से दुनियाभर में छाए एक्टर यश के साथ भी तृप्ति की फिल्म आ रही है. वहीं, यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक से भी तृप्ति का नाम जुड़ता दिख रहा है.

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल-भुलैया 2 में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं. वहीं, भूल भुलैया 3 में अब कियारा की जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया है. फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. अनीज बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म दिवाली 2024 को रिलीज होगी.

स्पिरिट

संदीप रेड्डी वांगा साउथ सुपरस्टार प्रभास को लेकर फिल्म स्पिरिट से चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि संदीप अपनी इस फिल्म में तृप्ति डिमरी को ही कास्ट करेंगे.

पुष्पा 2 द रूल

वहीं, चर्चा है कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल के आइटम सॉन्ग में जाह्नवी कपूर और तृप्ति डिमरी रेस में शामिल हैं, लेकिन अटकलें हैं कि यह रोल भी तृप्ति डिमरी के पाले में जाएगा.

ये भी पढ़ें :

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की शूटिंग खत्म, सेट से आया राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी का मस्तीभरा वीडियो, देखें - Vicky Vidya


'Good News' के बाद अब मेकर्स ला रहे 'Bad News', विक्की और तृप्ति की फ्रेश जोड़ी लगाएगी तड़का, जानें किस दिन होगी रिलीज


'एनिमल' स्टार तृप्ति डिमरी को बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने खूबसूरत सेल्फी संग किया विश, बोले- हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट

Last Updated : May 28, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details