हैदराबाद :तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ड्रामा फिल्म एनिमल में 15 मिनट के रोल से सभी को अट्रैक्ट किया है. एनिमल में तृप्ति ने जोया का रोल किया था और उन्हें इस फिल्म के बाद से भाभी 2 के नाम से जाना जाता है. फिल्म एनिमल के बाद से तृप्ति की किस्मत खुल गई और उन्हें एक के बाद एक फिल्में ऑफर होने लगी. इतना ही नहीं तृप्ति ने बड़ी-बड़ी फिल्मों किया आडवाणी और जाह्नवी कपूर के रोल काट दिये हैं. आइए जानते हैं तृप्ति डिमारी की अपमकिंग फिल्मों के बारे में.
धड़क 2
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की एक और फिल्म धड़क 2 में तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. फिल्म धड़क 2 का बीती 27 मई को एलान हुआ है और फिल्म में तृप्ति के साथ गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी होंगे. फिल्म 22 नवंबर 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म से तृप्ति ने जाह्नवी कपूर का पत्ता साफ किया है. धड़क (2018) से जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था.
बैड न्यूज
वहीं, तृप्ति डिमरी फिल्म बैड न्यूज में भी दिखेंगी. करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन में बन रही इस फिल्म में तृप्ति एक्टर विक्की कौशल और पंजाबी एक्टर-सिंगर एमी वर्क संग रोमांस करती दिखेंगी.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव के साथ ड्रामा फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है
एनिमल पार्क
एनिमल में बोल्ड अंदाज से फैंस को दिवाना बनान के बाद अब तृप्ति एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क में भी नजर आएंगी. संदीप रेड्डी वांगा फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं. फिल्म में एक बार फिल्म रणबीर और बॉबी देओल की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
मेरे महबूब मेरे सनम
वहीं, खबरों की मानें तो तृप्ति डिमरी एक्टर विक्की कौशल संग फिल्म मेरे महबूब मेरे सनम में भी दिखेंगी. लंबे अरसे पहले तृप्ति और विक्की के इस फिल्म से एक सॉन्ग के सीन वायरल हुए थे.
KGF स्टार संग फिल्म