दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

TMKOC के मंदार चंदवाडकर उर्फ ​​भिड़े ने गुरुचरण सिंह के लापता मामले पर दिया ये रिएक्शन, बोले- 'प्रार्थना करता हूं... - Gurcharan Singh Missing - GURCHARAN SINGH MISSING

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मंदार चंदवादकर ने हाल ही में अपने एक्स को-एक्टर गुरचरण सिंह के दिल्ली में लापता होने पर रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने?

Gurcharan Singh
गुरचरण सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 28, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 4:49 PM IST

मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल, 2024 से लापता हैं. उन्हें हाल ही में दिल्ली पुलिस की जांच के तहत एक सीसीटीवी फुटेज में कैद किया गया था. वहीं अभी भी इसकी जांच चल रही है. अब हाल ही में गुरुचरण के को-एक्टर मंदार चंदवादकर ने एक इंटरव्यू में इस पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, ' उन्हें अभी अभी इस बारे में पता चला है और मैं इस बात से काफी शॉक हूं कि आखिर ये हुआ कैसे. उसके बाद उन्होंने कहा जो भी कारण हो लेकिन मैं चाहुंगा कि सब जल्दी ठीक हो जाए.

मंदार चंदवादकर उर्फ भिड़े ने दिया ये रिएक्शन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम तुकाराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार ने कहा, 'यह मेरे लिए भी वास्तव में आश्चर्यजनक है. वह दिल्ली और मुंबई के बीच आते जाते रहते हैं. आखिरी बार हम दिसंबर में दिलीप जोशी के बेटे की शादी में मिले थे. हमने साथ में अच्छा समय बिताया, लेकिन तब से हम कॉन्टैक्ट में नहीं हैं. बस उम्मीद और प्रार्थना कर रहा हूं कि सब ठीक हो'.

इससे पहले TMKOC में उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने इस पर अपना रिएक्शन दिया था और कहा था कि, 'हम एक साल से कॉन्टैक्ट में नहीं थे, लेकिन मैंने कल उन्हें कॉल करने की कोशिश की, उनका नंबर बंद था. मुझे नहीं पता कि शो की टीम मदद कर रही है या नहीं क्योंकि उनमें से कोई भी मेरे कॉन्टैक्ट में नहीं है. गुरचरण एक अच्छे इंसान थे, मुझे उम्मीद है कि वह सुरक्षित और स्वस्थ होंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 28, 2024, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details